हांगकांग मसले पर बौखलाए चीन ने भी अमेरिका के नागरिकों पर लगाया वीजा प्रतिबंध

Edited By Updated: 30 Jun, 2020 06:04 AM

china also imposed visa ban on us citizens on hong kong issue

हांगकांग मसले पर अमेरिका के प्रतिबंध से बौखलाए चीन ने भी अमेरिका से आने वाले लोगों पर वीजा पाबंदी लगाने का एलान किया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि चीन ने अमेरिका के कर्मचारियों के वीजा पर रोक ...

बीजिंगः हांगकांग मसले पर अमेरिका के प्रतिबंध से बौखलाए चीन ने भी अमेरिका से आने वाले लोगों पर वीजा पाबंदी लगाने का एलान किया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि चीन ने अमेरिका के कर्मचारियों के वीजा पर रोक लगाने का फैसला किया है। अमेरिका ने बीते शुक्रवार को चीन कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाया था।
PunjabKesari
ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि अमेरिका द्वारा हांगकांग मुद्दे पर किए गए गलत बर्ताव के जवाब में यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस तरह के प्रतिबंध लगाकर हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एचके एसएआर) में राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए चीन के कानून को बाधित करने का प्रयास कर रहा है लेकिन वह इसमें सफल नहीं होगा। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा, चीन ने इसके जवाब में हांगकांग मुद्दे पर उदासीन रवैया अपनाने वाले अमेरिकी व्यक्तियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने इससे पहले शुक्रवार को कहा था कि नए वीजा प्रतिबंध चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मौजूदा और पूर्व अधिकारियों पर लागू होंगे। उन्होंने इन लोगों को हांगकांग में स्वायत्तता खत्म करने के लिए जिम्मेदार बताया था। 
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!