चीनी कपल ने दुबई से चुराया हीरा, भारत में पकड़े गए

Edited By Updated: 05 Nov, 2018 08:26 PM

chinese couple stole from dubai caught in diamond

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दुबई की एक दुकान से 300,000 दिरहम (करीब 81,000 डॉलर/59 लाख रुपए) मूल्य के हीरे की चोरी करने...

दुबईः  संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दुबई की एक दुकान से 300,000 दिरहम (करीब 81,000 डॉलर/59 लाख रुपए) मूल्य के हीरे की चोरी करने वाले एक दंपत्ति को नाटकीय घटनाक्रम के बीच भारत के एक हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें वापस यूएई लाया गया है। महिला ने 3.27  कैरेट का हीरा निगल लिया था।

PunjabKesari


खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक, इन दोनों संदिग्ध लोगों को मुंबई से हांगकांग के लिए रवाना होते समय गिरफ्तार किया गया। दंपत्ति को इंटरपोल और भारत की पुलिस के सहयोग से वापस संयुक्त अरब अमीरात लाया गया। पुलिस ने निगरानी कैमरों का फुटेज जारी किया था, जिसमें दंपति डेरा स्थित आभूषणों की एक दुकान में प्रवेश करते दिख रहे हैं।

PunjabKesari

पुलिस के मुताबिक, पुरूष ने दुकान के कर्मचारियों से कुछ खास तरह के रत्न के बारे में पूछकर उनको बात में उलझा दिया। वीडियो में दिखाया गया है कि उस महिला ने दुकान में हीरे-जवाहरात को प्रदर्शित करने के लिए रखी कांच की आलमारी को खोल कर हीरा चुरा लिया। फुटेज में उसे जैकेट में हीरा छुपाते हुए उस व्यक्ति के साथ दुकान से निकलते हुए देखा जा सकता है। पुलिस के मुताबिक, दुकान के मालिक को तीन घंटे बाद चोरी का पता चला था।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!