Edited By Tanuja,Updated: 20 Mar, 2020 11:25 AM

सऊदी अरब ने विश्व भर में फ़ैल चुके जानलेवा कोरोना (कोविड 19) के खतरे को देखते हुए दवाइयों और अन्य चिकित्सक वस्तुओं के...
दुबईः सऊदी अरब ने विश्व भर में फ़ैल चुके जानलेवा कोरोना (कोविड 19) के खतरे को देखते हुए दवाइयों और अन्य चिकित्सक वस्तुओं के निर्यात पर फिलहाल रोक लगाने का फैसला किया है। सऊदी अरब में अबतक कोरोना वायरस के 274 मामलों की पुष्टी हुई है और गनीमत यह है कि किसी भी व्यक्ति की वायरस के संक्रमित होने के कारण मौत नहीं हुई है तथा अभी तक 6 लोग इस वायरस की चपेट से बाहर आ गए है।
कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सऊदी ने इससे पहले यात्रा संबंधी और अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर अस्थायी रोक लगा दी थी तथा मुफ्त में सैनिटाइज़र वितरित करने जैसे कदम भी उठाए थे। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस विश्व के 150 से अधिक देशों में फ़ैल चूका है और इस वायरस की चपेट में आने अबतक 9000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 220,000 लोग संक्रमित हुए है जबकि 85000 लोग इस वायरस के संक्रमण से बाहर आ गए है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच इसे 11 मार्च को वैश्विक महामारी भी घोषित कर दिया था।