Edited By Tanuja,Updated: 04 Nov, 2025 11:37 AM

तीन बार ऑस्कर के लिए नामांकित मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री डायने लैड का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी बेटी लॉरा डर्न ने यह जानकारी दी। लैड ‘Alice Doesn’t Live Here Anymore’ और ‘Wild at Heart’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती थीं।
Washington: हॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्री डायने लैड (Diane Ladd), जिन्होंने अपनी भावनात्मक और गहराई से भरे अभिनय से दशकों तक दर्शकों का दिल जीता, अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 89 वर्ष की उम्र में उन्होंने कैलिफोर्निया के ओजाई स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। उनकी बेटी और प्रसिद्ध अभिनेत्री लॉरा डर्न ने अपनी मां के निधन की पुष्टि करते हुए कहा-“वह सिर्फ एक महान अभिनेत्री नहीं, बल्कि एक असाधारण इंसान, मां और दादी थीं।
उन्होंने जीवन को करुणा और प्रेम से जिया।” डायने लैड ने अपने करियर में कई प्रतिष्ठित फिल्मों में काम किया और तीन बार अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर) के लिए नामांकित हुईं। उन्हें ‘Alice Doesn’t Live Here Anymore’ (1974), ‘Wild at Heart’ (1990) और ‘Rambling Rose’ (1991) में बेहतरीन अभिनय के लिए सराहा गया। लैड और उनकी बेटी लॉरा डर्न दोनों को एक ही फिल्म ‘Rambling Rose’ में ऑस्कर के लिए नामांकन मिला था, जो हॉलीवुड इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड है।उनके निधन से हॉलीवुड में शोक की लहर है। फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।