डोनाल्ड ट्रंप की 'The Beast' कार है अभेद किला, केमिकल और न्यूक्लियर हमला भी होगा बेअसर

Edited By Updated: 18 Sep, 2025 06:17 AM

donald trump s the beast car is an impenetrable fortress

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीन दिवसीय ब्रिटेन दौरे पर हैं और हमेशा की तरह इस बार भी उनके साथ है उनकी हाई-टेक लिमोज़िन — 'द बीस्ट'। यह कार एक बार फिर चर्चा में है और इसकी वजह है इसकी बेजोड़ सुरक्षा क्षमताएं और सैन्य-स्तरीय तकनीक।

लंदन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीन दिवसीय ब्रिटेन दौरे पर हैं और हमेशा की तरह इस बार भी उनके साथ है उनकी हाई-टेक लिमोज़िन — 'द बीस्ट'। यह कार एक बार फिर चर्चा में है और इसकी वजह है इसकी बेजोड़ सुरक्षा क्षमताएं और सैन्य-स्तरीय तकनीक।

PunjabKesari
क्या है 'द बीस्ट'?

'द बीस्ट' अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए बनाई गई एक विशेष कैडिलैक लिमोजिन है, जिसे आमतौर पर "चलता-फिरता बंकर" कहा जाता है। यह दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक मानी जाती है। इसकी सुरक्षा विशेषताएं इतनी उन्नत हैं कि यह रासायनिक, जैविक और विस्फोटक हमलों तक को झेल सकती है।

मुख्य विशेषताएं और सुरक्षा उपकरण

विशेषता विवरण
वजन लगभग 9072 किलोग्राम (20,000 पाउंड)
कीमत लगभग 1.5 मिलियन डॉलर (लगभग ₹12.5 करोड़ INR)
रफ्तार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार केवल 15 सेकंड में पकड़ लेती है
सवारी क्षमता 7 लोग
बॉडी आर्मर 8 इंच मोटा कवच, जो बुलेट, ग्रेनेड, और IED हमलों से रक्षा करता है
खिड़कियां 3 इंच मोटी बुलेटप्रूफ खिड़कियाँ
टायर बुलेटप्रूफ और रन-फ्लैट तकनीक से लैस; ब्लास्ट के बाद भी चलने में सक्षम
रात में देखना नाइट विजन सिस्टम
दंगाई नियंत्रण आंसू गैस लॉन्चर, स्मोक स्क्रीन और इलेक्ट्रिक हैंडल्स
हथियार शॉटगन, रॉकेट ग्रेनेड, ऑयल स्किल्स
जीवन रक्षक उपकरण ऑक्सीजन टैंक, राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप का खून, मेडिकल किट
परमाणु कोड की सुविधा इमरजेंसी में राष्ट्रपति परमाणु कोड का संचालन यहीं से कर सकते हैं


कैसे बनी यह कार?

'द बीस्ट' को अमेरिकी वाहन निर्माता जनरल मोटर्स की लग्ज़री ब्रांड कैडिलैक द्वारा बनाया गया है। इसका बेस मॉडल कैडिलैक XT6 से प्रेरित है, लेकिन इसका इंजन, ढांचा और तकनीकें पूर्णतः कस्टमाइज्ड हैं। इसका पहला संस्करण वर्ष 2009 में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए लॉन्च किया गया था। बाद में 2018 में डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में इसका एक और उन्नत मॉडल तैयार किया गया, जिसे उन्होंने पहली बार न्यूयॉर्क में उपयोग किया था।

PunjabKesari
क्यों कहा जाता है इसे 'चलता-फिरता किला'?

यह कार सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि एक मोबाइल कमांड सेंटर है। इसका निर्माण कुछ इस तरह हुआ है कि किसी भी आपात स्थिति में राष्ट्रपति सुरक्षित रहें और जरूरी निर्णय ले सकें। कार के भीतर एक सैटेलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम होता है जो राष्ट्रपति को दुनिया के किसी भी कोने से संपर्क में रखता है।

PunjabKesari
अमेरिकी राष्ट्रपति की पहचान

'द बीस्ट' केवल सुरक्षा का प्रतीक नहीं, बल्कि अमेरिकी सत्ता और ताकत का प्रतीक भी है। जब-जब यह कार दुनिया के किसी देश में उतरती है, वहां अमेरिकी राष्ट्रपति की मौजूदगी और उनकी शक्ति का अहसास स्वतः हो जाता है।

ब्रिटेन में ट्रंप के साथ 'द बीस्ट'

ब्रिटेन में अपने दौरे के दौरान डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ इस विशेष लिमोजिन में सफर कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, पूरे रूट पर 'द बीस्ट' को कड़ी निगरानी और सुरक्षा घेरे में रखा गया है।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!