US: ऑक्सीजन की कमी से पायलट बीमार, एफ-35 विमान का इस्तेमाल बंद

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Jun, 2017 05:03 PM

dozens of f35 fighters grounded after oxygen problem pilots fell sick

अमरीका ने अस्थाई रूप से एफ-35 विमान का इस्तेमाल बंद करने का फैसला किया है। दरअसल अमरीकी वायुसेना अधिकारी जब विमानों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जांच कर ...

वॉशिंगटन: अमरीका ने अस्थाई रूप से एफ-35 विमान का इस्तेमाल बंद करने का फैसला किया है। दरअसल अमरीकी वायुसेना अधिकारी जब विमानों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जांच कर रहे थे तब विमानों में ऑक्सीजन की कमी के कारण पायलट बीमार पड़ गए जिसके चलते ये फैसला लिया गया।


प्रवक्ता मेजर रेबेका हेयस ने कहा कि ल्यूक एयर फोर्स बेस, एरिजोना के 56 वें फाइटर विंग, स्थानीय एफ -35 ए उड़ान में पायलटों, रख-रखावों, चिकित्सा पेशेवरों और सैन्य के विश्लेषण और संचार के समन्वय के लिए अभी इसे बंद रखेंगे। दो मई से हुई पांच घटनाओं के कारण विमानों को शुक्रवार को रद्द कर दिया गया।


वर्तमान में, विंग में 55 एफ -35 ए विमान हैं जो अमरीका से पायलटों को प्रशिक्षित करने के लिए उपयोग किए जाते है और अन्य हवाई दल जेट खरीद रहे हैं । 2,443 एफ -35 विमानों के लिए $ 37 9 बिलियन तक का मूल्य तय किया है । एफ -35 इतिहास में सबसे महंगे विमान है, और इसकी लागत बढ़ गई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!