Edited By Parveen Kumar,Updated: 27 Dec, 2025 09:26 PM

ताइवान में एक बार फिर धरती के जोरदार झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। बुधवार को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.0 मापी गई, जिससे कई इलाकों में तेज कंपन महसूस किया गया। भूकंप के झटके इतने शक्तिशाली थे कि लोग घबराकर घरों और दफ्तरों से बाहर...
नेशनल डेस्क: ताइवान में शनिवार देर रात एक शक्तिशाली भूकंप ने लोगों को दहशत में डाल दिया। ताइवान के सेंट्रल वेदर एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर 7.0 तीव्रता का यह भूकंप राजधानी ताइपे समेत द्वीप के बड़े हिस्सों में महसूस किया गया। तेज झटकों के चलते कई इलाकों में लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप स्थानीय समयानुसार रात करीब 11:05 बजे आया। अधिकारियों ने बताया कि इसका केंद्र यिलान शहर के पास उत्तर-पूर्वी तट से दूर स्थित था। भूकंप का केंद्र यिलान काउंटी हॉल से लगभग 32 किलोमीटर पूर्व में दर्ज किया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप की गहराई करीब 72.8 किलोमीटर थी। विशेषज्ञों का कहना है कि केंद्र की इतनी गहराई में स्थित होने के कारण, भले ही भूकंप की तीव्रता ज्यादा रही हो, लेकिन इससे सतह पर बड़े पैमाने पर नुकसान होने की आशंका कम हो गई।