ब्राजीलः COP30 क्लाइमेट समिट के वेन्यू में लगी आग, जान बचाने के लिए दौड़े डेलिगेट्स

Edited By Updated: 21 Nov, 2025 03:07 AM

fire breaks out at cop30 climate summit venue in brazil

ब्राजील के बेलेम में जारी संयुक्त राष्ट्र सीओपी30 जलवायु सम्मेलन के मुख्य आयोजन स्थल पर बृहस्पतिवार को आग लग गई, जिसके बाद हजारों लोगों को वहां से भागना पड़ा। घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है।

इंटरनेशनल डेस्कः ब्राजील के बेलेम में जारी संयुक्त राष्ट्र सीओपी30 जलवायु सम्मेलन के मुख्य आयोजन स्थल पर बृहस्पतिवार को आग लग गई, जिसके बाद हजारों लोगों को वहां से भागना पड़ा। घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है। दर्जनों एंबुलेंस घटनास्थल पर हैं वहीं दमकल गाड़ियां भी लगातार पहुंच रही हैं।

आग दोपहर करीब दो बजे (स्थानीय समयानुसार) ‘ब्लू जोन' में लगी, जहां सभी बैठकें, वार्ताएं होती हैं और देश-वार पवेलियन, मीडिया सेंटर व सभी उच्च-स्तरीय प्रतिनिधियों के कार्यालय हैं। आग लगने की खबर फैलते ही लोग निकास द्वारों से बाहर की ओर भागने लगे। जलवायु परिवर्तन संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) सचिवालय ने एक तत्काल परामर्श जारी किया और सभी लोगों से कार्यक्रम स्थल खाली करने की अपील की।

परामर्श में कहा गया है, "ध्यान दें: जोन बी में आग लगने की घटना हुई है। कृपया कार्यक्रम स्थल को तुरंत खाली कर दें। सचिवालय की ओर से विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।" संयुक्त राष्ट्र के एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि आग बुझा दी गई है, लेकिन पूरे इलाके में जांच जारी है, इसलिए किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है और फिलहाल स्थिति का आकलन किया जा रहा है।

यूएनएफसीसीसी के वार्षिक सम्मेलन (सीओपी) के लिए 190 से अधिक देशों के प्रतिनिधि यहां एकत्रित हुए हैं। सीओपी30 शिखर सम्मेलन 10 से 21 नवंबर तक ब्राजीलियाई शहर बेलेम में हो रहा है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!