वेनेजुएला के खिलाफ ट्रंप का बड़ा कदम: पहले हमले की धमकी, अब एयरस्पेस बंद — क्या होने वाला है आगे?

Edited By Updated: 30 Nov, 2025 06:11 AM

trump s major move against venezuela first threatened attack now airspace closed

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को वेनेजुएला और उसके आसपास के हवाई क्षेत्र (एयरस्पेस) को पूरी तरह बंद करने की घोषणा कर दी है।

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को वेनेजुएला और उसके आसपास के हवाई क्षेत्र (एयरस्पेस) को पूरी तरह बंद करने की घोषणा कर दी है। यह फैसला वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के साथ बढ़ते तनाव के बीच लिया गया है। इससे पहले इसी हफ्ते ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अमेरिका बहुत जल्द वेनेजुएला पर हमला कर सकता है, क्योंकि वहां बड़े पैमाने पर ड्रग तस्करी का नेटवर्क सक्रिय है।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा:  ‘सभी एयरलाइनों, पायलटों, ड्रग डीलरों और मानव तस्करों से अनुरोध है कि वेनेज़ुएला के ऊपर और आसपास के हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद करने पर विचार करें’। ट्रंप के इस ऐलान के बाद से अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या अमेरिका वेनेजुएला पर हमले की तैयारी तो नहीं कर रहा है?

इस बयान के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या अमेरिका वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर रहा है?

मादुरो को पहले भी हटाने की धमकी

अमेरिका लंबे समय से वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को “अवैध नेता” मानता रहा है। ट्रंप प्रशासन पहले भी उन्हें पद छोड़ने की धमकी दे चुका है। सितंबर की शुरुआत से अमेरिका ने कई नावों पर हमले किए हैं जिन्हें वह “ड्रग कार्टेल की नावें” बताता है।

कैरिबियन में भारी सैन्य तैनाती

ट्रंप प्रशासन ने कैरिबियन क्षेत्र में बड़ी मात्रा में सैन्य बल तैनात किया है, जिसमें दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर भी शामिल है। वाशिंगटन का कहना है कि यह तैनाती ड्रग तस्करी रोकने के लिए है, लेकिन वेनेजुएला की सरकार का आरोप है कि इसका असल लक्ष्य शासन परिवर्तन (Regime Change) है।

अमेरिकी सेना के हमले — 80 से ज्यादा लोगों की मौत

अमेरिकी सेना ने सितंबर से अब तक कैरिबियन सागर और पूर्वी प्रशांत में 20 से ज्यादा जहाजों पर हमले किए हैं। इन हमलों में 80 से अधिक लोगों की मौत हुई है। लेकिन अमेरिका अभी तक यह साबित नहीं कर पाया है कि ये जहाज वास्तव में ड्रग तस्करी में शामिल थे या अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा थे।

ट्रंप ने दिया सबसे बड़ा संकेत: ‘भूमि पर ऑपरेशन शुरू होने वाला है’

थैंक्सगिविंग के मौके पर सैनिकों से बात करते हुए ट्रंप ने साफ संकेत दिया कि अब वेनेजुएला के अंदर ज़मीनी कार्रवाई भी शुरू हो सकती है। ट्रंप ने कहा: “आपने देखा होगा कि समुद्र के रास्ते तस्कर अब ज्यादा नहीं आ रहे। हम उन्हें जमीन के रास्ते भी रोकना शुरू करने वाले हैं। यह बहुत जल्द होने वाला है।” इस बयान को अमेरिका की संभावित हमले की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!