शॉपिंग करो और प्रेग्नेंट होकर पैसे वापस पाओ! अजीब ऑफर को सुनकर महिलाएं बोलीं- ये तो हद है!

Edited By Updated: 13 Sep, 2025 03:49 PM

get your money back after getting pregnant the offer caused a ruckus in sweden

स्वीडन में एक इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर ने अपने ग्राहकों के लिए काफी अजीबोगरीब ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के बाद एक विवाद खड़ा हो गया है। कंपनी के ऑफर के अनुसार अगर कोई महिला ग्राहक उनके स्टोर से कुछ खरीदने के एक महीने के अंदर प्रेग्नेंट हो जाती है, तो उसे...

इंटरनेशनल डेस्क: स्वीडन में एक इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर ने अपने ग्राहकों के लिए काफी अजीबोगरीब ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के बाद एक विवाद खड़ा हो गया है। कंपनी के ऑफर के अनुसार अगर कोई महिला ग्राहक उनके स्टोर से कुछ खरीदने के एक महीने के अंदर प्रेग्नेंट हो जाती है, तो उसे खरीदे गए सामान की पूरी कीमत वापस मिल जाएगी। जानते हैं क्या है पूरा मामला- 

ये भी पढ़ें- UPI यूजर्स हो जाओ Alert! आपकी ये एक गलती कर सकती है आपका अकाउंट खाली

 

ऑफर की शर्तें और विवाद

यह ऑफर 20 साल से ज्यादा उम्र की उन महिलाओं के लिए है, जो खरीद के 30 दिनों के भीतर मेडिकल सर्टिफिकेट से अपनी प्रेग्नेंसी साबित कर सकती हैं। उन्हें यह भी दिखाना होगा कि उनकी डिलीवरी की अनुमानित तारीख खरीदारी के 260 से 303 दिनों के बीच है।

इस ऑफर के विज्ञापन में प्रेग्नेंसी टेस्ट किट के साथ एक फनी स्लोगन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे लेकर कई महिला संगठनों ने आपत्ति जताई है। आलोचकों का कहना है कि यह विज्ञापन महिलाओं को एक वस्तु की तरह दिखाता है और उनका इस्तेमाल प्रचार के लिए किया जा रहा है। उन्होंने इसकी तुलना 'द हैंडमेड्स टेल' नामक उपन्यास से की है, जिसमें महिलाओं को सिर्फ बच्चे पैदा करने वाली दासी के रूप में दर्शाया गया है। इस विवादित विज्ञापन की शिकायत स्वीडन के National Advertising Ombudsman से भी की गई है।

ये भी पढ़ें- मिजोरम में बोले पीएम मोदी - ‘वोट बैंक' की राजनीति के कारण पूर्वोत्तर को भारी नुकसान उठाना पड़ा

 

अपने बचाव में बोली कंपनी-

कंपनी ने इस ऑफर का बचाव करते हुए कहा है कि इसका मकसद स्वीडन की घटती जन्म दर को बढ़ाना है। स्वीडन में प्रति महिला जन्म दर 1.4 है, जिसमें लगातार गिरावट आ रही है। कंपनी ने इसे एक तरह का 'बेबी बोनस' बताया है।

पहले भी विवादों में रही है कंपनी

यह पहली बार नहीं है जब यह इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर अपने अजीब विज्ञापनों के कारण चर्चा में आया है। पिछले साल भी उन्हें एक विज्ञापन वापस लेना पड़ा था, जिसमें ग्राहकों को टैटू के रूप में उनका लोगो बनवाने पर 50% छूट देने की पेशकश की गई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!