​​​​​​​मिजोरम में बोले पीएम मोदी - ‘वोट बैंक' की राजनीति के कारण पूर्वोत्तर को भारी नुकसान उठाना पड़ा

Edited By Updated: 13 Sep, 2025 01:41 PM

northeast has suffered a lot due to  vote bank  politics pm modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पूर्वोत्तर को पहले ‘वोट बैंक' की राजनीति के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन पिछले 11 वर्ष से केंद्र की बीजेपी सरकार के प्रयासों के कारण क्षेत्र अब देश के विकास का इंजन बन गया है।

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पूर्वोत्तर को पहले ‘वोट बैंक' की राजनीति के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन पिछले 11 वर्ष से केंद्र की बीजेपी सरकार के प्रयासों के कारण क्षेत्र अब देश के विकास का इंजन बन गया है। मोदी ने मिजोरम में 9,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करते हुए आइजोल के पास लेंगपुई हवाई अड्डे से एक सार्वजनिक रैली को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया, क्योंकि भारी बारिश के कारण वह शहर के मध्य स्थित कार्यक्रम स्थल लामुआल मैदान तक नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि मिजोरम केंद्र सरकार की 'एक्ट ईस्ट' नीति में एक प्रमुख भूमिका निभाता है और कलादान मल्टीमॉडल ट्रांजिट परियोजना और रेल लाइन राज्य को दक्षिण पूर्व एशिया से जोड़ेंगी।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री ने बैराबी-सैरंग लाइन की शुरुआत करते हुए कहा कि इससे मिजोरम देश के रेल मानचित्र पर स्थापित हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि यह रेल लाइन राज्य की राजधानी आइजोल को प्रमुख महानगरों से जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न चुनौतियों और दुर्गम इलाकों को पार करते हुए क्रियान्वित की गई यह परियोजना राज्य के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगी। उन्होंने कहा, "कनेक्टिविटी बढ़ने से पूरे पूर्वोत्तर में शैक्षिक, सांस्कृतिक व आर्थिक संबंध मजबूत होंगे, रोजगार के अवसर सृजित होंगे और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा... जो पहले उपेक्षित थे, वे अब सबसे आगे हैं, जो पहले हाशिए पर थे, वे अब मुख्यधारा में हैं।" मोदी ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन हो या राष्ट्र निर्माण में मिजोरम के लोगों ने देश के लिए बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल नीति मिजोरम के खिलाड़ियों के लिए अवसरों के द्वार खोलेगी, जिसने कई खिलाड़ी दिए हैं।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर उद्यमशीलता का एक प्रमुख केंद्र बन रहा है, जहां 4,500 स्टार्टअप और 25 ‘इनक्यूबेटर' कार्यरत हैं। नयी जीएसटी दरों के बारे में उन्होंने कहा कि इन सुधारों से कई उत्पादों पर कर कम हो गए हैं, जिससे आम जनता का जीवन सुगम होगा। मोदी ने कहा कि इन सुधारों से कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां सस्ती होंगी और वाहनों की कीमतों में भी कमी देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान दवाओं और बीमा पॉलिसी पर भारी कर लगाया जाता था और स्वास्थ्य सेवा महंगी थी, लेकिन आज ये सस्ती हो गई हैं। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था 7.8% की दर से बढ़ी, जो प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज है। ऑपरेशन सिंदूर के बारे में उन्होंने कहा कि देश के सैनिकों ने "आतंकवाद को प्रायोजित करने वालों को सबक सिखाया" और इसमें 'मेड इन इंडिया' पहल के तहत बने हथियारों की एक अहम भूमिका रही। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!