इतिहास का सबसे लंबा Shutdown:अमेरिका में 36वें दिन भी सरकारी कामकाज बंद! पूरे देश में मची हाहाकार

Edited By Updated: 05 Nov, 2025 04:58 PM

government shutdown becomes longest in u s history after failed senate vote

अमेरिका की संघीय सरकार 36 दिनों से ठप है, जो इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन बन गया है। बजट पर ट्रंप और डेमोक्रेट्स के बीच टकराव के कारण सरकारी सेवाएं प्रभावित हैं। लाखों कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला, उड़ानें और सार्वजनिक सेवाएं बाधित हैं। बातचीत की कोई...

Washington: अमेरिका की संघीय सरकार बुधवार को 36वें दिन भी ठप रही जो देश के इतिहास में अब तक इस तरह के सबसे लंबे गतिरोध का रिकॉर्ड है। कांग्रेस द्वारा बजट को मंजूरी नहीं दिये जाने की वजह से संघीय कार्यक्रमों में कटौती, उड़ान में देरी तथा देश भर में संघीय कर्मचारियों का वेतन भुगतान ठप पड़ गया है और इससे लाखों अमेरिकियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेट्स के साथ उनकी मांगों पर बातचीत करने से इनकार कर दिया है।

 ये भी पढ़ेंः-  भीड़ में शख्स ने राष्ट्रपति शेनबाम से की छेड़छाड़ः बेशर्मी से निजी अंग छुए व Kiss करने की कोशिश !  Video हो रहा तेजी  से वायरल
 

विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी को समाप्त करने की योजना को ढंडे बस्ते में डालने की मांग कर रही है और जब तक यह पूरा नहीं होता कांग्रेस (संसद) में बजट को समर्थन देने से इनकार कर दिया है। ट्रंप के पहले कार्यकाल में संघीय सरकार के ठप होने का पिछला रिकॉर्ड बना था। उस समय मैक्सिको की सीमा पर सुरक्षा दीवार के लिए धन मुहैया कराने को लेकर गतिरोध बना था और संघीय सरकार करीब 35 दिनों तक ठप रही थी। रिपब्लिकन सीनेटर बुधवार को इस संकट पर चर्चा के लिए नाश्ते पर मिलने वाले हैं। लेकिन डेमोक्रेट्स के साथ कोई बातचीत निर्धारित नहीं है।  

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!