Edited By Tanuja,Updated: 27 Jul, 2025 04:57 PM

इजराइल और हमास के बीच जारी जंग के बीच गाजा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। इज़रायली चैनल यनेट (Ynet) के मुताबिक हमास के पूर्व मुखिया याह्या सिनवार की विधवा पत्नी समर...
International Desk: इजराइल और हमास के बीच जारी जंग के बीच गाजा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। इज़रायली चैनल यनेट (Ynet) के मुताबिक हमास के पूर्व मुखिया याह्या सिनवार की विधवा पत्नी समर मोहम्मद अबु जमर अब गाजा में नहीं हैं बल्कि फर्जी पासपोर्ट की मदद से वह अपने बच्चों के साथ तुर्किये भाग गई हैं और वहां किसी और से निकाह भी कर लिया है। यनेट की रिपोर्ट में कहा गया है कि समर ने 2011 में हमास के कुख्यात नेता याह्या सिनवार से शादी की थी। सिनवार को इज़रायली सेना ने हमास के शीर्ष आतंकियों में गिना था और बाद में वह मारा गया। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी पत्नी ने इज़राइली हमलों के बीच गाजा से निकलने के लिए रफा बॉर्डर से मिस्र में घुसने के लिए फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल किया और फिर वहां से तुर्किये चली गईं।
इजराइली सेना ने की पुष्टि
इजराइली सेना ने भी यनेट की रिपोर्ट को सही बताया है। सेना के अधिकारियों के मुताबिक याह्या सिनवार के मारे जाने के बाद उनकी पत्नी को गाजा में रहना मुश्किल हो गया था, इसलिए उसने गुप्त तरीके से बाहर निकलने की योजना बनाई। गाजा से किसी का यूं निकलना आसान नहीं होता इसलिए रिपोर्ट में दावा है कि इसके लिए काफी पैसे और नेटवर्क का इस्तेमाल हुआ।
तुर्किये में दूसरी शादी
यनेट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि समर ने तुर्किये पहुंचते ही दूसरी शादी भी कर ली है। हालांकि इस शादी के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि याह्या सिनवार हमास का एक बेहद ताकतवर नेता था जिसे इज़राइल के खिलाफ हमलों और हमास के आतंकी नेटवर्क को खड़ा करने के लिए जिम्मेदार माना जाता था। इज़रायली ऑपरेशनों में उसके मारे जाने के बाद से ही गाजा में उसके परिवार पर भी खतरा मंडरा रहा था।