हाउस ओवरसाइट कमेटी ने जारी की 19 अहम तस्वीरें, कई दिग्गजों से संबंधों पर उठे बड़े सवाल

Edited By Updated: 12 Dec, 2025 09:47 PM

house oversight committee releases 19 key photos

अमेरिका की डेमोक्रेट्स हाउस ओवरसाइट कमेटी ने शुक्रवार को यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन की एस्टेट से मिली 19 तस्वीरें सार्वजनिक कीं। इन तस्वीरों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, बिल गेट्स, प्रिंस एंड्रयू, स्टीव बैनन,...

नेशनल डेस्क: अमेरिका की डेमोक्रेट्स हाउस ओवरसाइट कमेटी ने शुक्रवार को यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन की एस्टेट से मिली 19 तस्वीरें सार्वजनिक कीं। इन तस्वीरों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, बिल गेट्स, प्रिंस एंड्रयू, स्टीव बैनन, लैरी समर्स और कई अन्य हाई-प्रोफाइल हस्तियां दिखाई देती हैं।

जारी तस्वीरों में डोनाल्ड ट्रंप की कई महिलाओं के साथ मौजूदगी दिखती है, हालांकि सभी महिलाओं के चेहरे छिपाए गए हैं। एक अन्य तस्वीर में ट्रंप किसी महिला से बातचीत कर रहे हैं जबकि एपस्टीन उनके पास खड़ा दिखाई देता है। इन तस्वीरों में किसी को किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल होते नहीं दिखाया गया है, लेकिन ये रिश्तों की गहराई पर नए सवाल जरूर खड़े करती हैं।

बिल क्लिंटन की एक तस्वीर में वे एपस्टीन और गिस्लेन मैक्सवेल के साथ नजर आते हैं। यह फोटो क्लिंटन के हस्ताक्षर सहित है। मैक्सवेल, जो बाद में एपस्टीन की यौन तस्करी से जुड़े अपराधों में दोषी ठहराई गई, लंबे समय तक एपस्टीन की सहयोगी रही थी।

कमेटी ने एक ऐसी तस्वीर भी जारी की है जिसमें ट्रंप के चेहरे वाले कंडोम का कटोरा दिख रहा है। कटोरे पर लिखा है- “ट्रंप कंडोम- $4.50” और कंडोम पर छपा है-“I am Huge.” एक अन्य फोटो में ट्रंप छह महिलाओं के साथ हैं, जिनके चेहरे कमेटी ने ब्लर कर दिए हैं।

अन्य तस्वीरों में स्टीव बैनन और एपस्टीन साथ खड़े दिखाई देते हैं। एक फोटो में बिल गेट्स और प्रिंस एंड्रयू साथ हैं। वहीं, हार्वर्ड के पूर्व अध्यक्ष लैरी समर्स और प्रसिद्ध वकील एलन डर्शोविट्ज़ भी एपस्टीन से जुड़ी तस्वीरों में मौजूद हैं।

कमेटी के सदस्य सीनेटर रॉबर्ट गार्सिया ने कहा- “व्हाइट हाउस का कवर-अप अब खत्म होना चाहिए। एपस्टीन और उसके शक्तिशाली दोस्तों के पीड़ितों को न्याय मिले- इसके लिए सभी दस्तावेज तुरंत जारी किए जाएं। जनता को पूरा सच जानने का हक है।”

जेफ्री एपस्टीन एक ऐसा धनकुबेर था जिसकी जिंदगी रहस्यमयी और शक्ति के गलियारों से भरी रही। मामूली पृष्ठभूमि से निकलकर उसने कम समय में अकूत दौलत कमाई और दुनिया की कई प्रभावशाली हस्तियों से नजदीकियां बढ़ाईं- चाहे वह ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू हों, या अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति क्लिंटन और ट्रंप।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!