ईरान ने 1980 के युद्ध में मारे गए सैंकड़ों लोगों का किया सामूहिक अंतिम संस्कार

Edited By Tanuja,Updated: 06 Jan, 2022 05:53 PM

iran holds mass funeral for  80s war dead amid nuclear talks

ईरान ने 1980 के युद्ध में मारे गए लोगों का सामूहिक अंतिम संस्कार किया । ईरान-इराक युद्ध में मारे गए लोगों में से 250 के अवशेषों के सामूहिक अंतिम

दुबईः  ईरान ने 1980 के युद्ध में मारे गए लोगों का सामूहिक अंतिम संस्कार किया । ईरान-इराक युद्ध में मारे गए लोगों में से 250 के अवशेषों के सामूहिक अंतिम संस्कार के लिए बृहस्पतिवार को हजारों लोग नम आंखों के साथ ईरानी शहरों की सड़कों पर एकत्र हो गए। युद्ध के मैदानों से हाल में बरामद सैनिकों के कुछ अवशेषों को लेकर एक अंत्येष्टि जुलूस राजधानी तेहरान से होकर गुजरा।

 

वहीं, कई अन्य अवशेषों को अन्य प्रांतों में भेज दिया गया। हालांकि, ईरान और इराक 1980 के दशक में आठ साल तक चले युद्ध में मारे गए सैनिकों के अवशेषों का समय-समय पर आदान-प्रदान करते रहे हैं, लेकिन आज हुआ अंतिम संस्कार आयोजन हाल के वर्षों में हुआ इस तरह का सबसे बड़ा आयोजन है। इस युद्ध में दोनों देशों के 10 लाख से अधिक लोग मारे गए थे।

 

आज के अंतिम संस्कार समारोह से लोगों की देशभक्ति के साथ ही ईरान के कट्टरपंथी नेताओं की शक्ति की झलक भी दिखी। यह आयोजन ऐेसे समय हुआ है जब देश के राजनयिकों ने परमाणु समझौते को लेकर वियना में वार्ता की। अंतिम संस्कार जुलूस में शामिल हुए हजारों लोग मृतक सैनिकों की याद में रोते देखे गए। इस युद्ध के समय इराक में सद्दाम हुसैन का शासन था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!