ब्रिटेन में राजनीतिक भूचाल! खतरे में PM कीयर स्टॉर्मर की कुर्सी, यू-टर्न ने डाला मुसीबत में

Edited By Updated: 20 Nov, 2025 07:03 PM

is the uk headed for a new prime minister

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टॉर्मर चुनाव में भारी जीत के बावजूद अब संकट में हैं। कम लोकप्रिय वोट, कमजोर सीटें, कल्याणकारी योजनाओं में कटौती, टैक्स बढ़ाने के संकेत और लगातार यू-टर्न के कारण जनता व सांसदों का भरोसा टूट रहा है। लेबर पार्टी में...

London: कैनबरा से ‘द कन्वरसेशन’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टॉर्मर के लिए यह समय बेहद कठिन होता जा रहा है। जुलाई 2024 में लेबर पार्टी ने 411 सीटें जीतकर ऐतिहासिक बहुमत हासिल किया था, लेकिन अब हालात तेजी से उनके खिलाफ़ जा रहे हैं। हालांकि सीटों में भारी जीत मिली, लेकिन लेबर पार्टी को कुल 33.7% लोकप्रिय वोट ही मिले। यानी देश की राजनीति बेहद बंटी हुई है। कई लेबर सांसद बहुत कम मार्जिन से जीते थे और मौजूदा सर्वेक्षण बताते हैं कि अगला चुनाव होगा तो पार्टी की सीटें 100 तक सिमट सकती हैं।

 

 सरकार की गलतियां और लगातार यू-टर्न

  • स्टॉर्मर सरकार ने कई फैसलों पर खुद ही पीछे हटकर जनता और सांसदों का भरोसा गिरा दिया—
  • पीआईपी वेलफेयर कटौती के वादे पर भारी विवाद, 120+ सांसदों की नाराज़गी
  • रक्षा खर्च बढ़ाने के बदले गरीबों पर बोझ बढ़ने की आलोचना
  • वित्त मंत्री रेचेल रीव्स को पेंशनभोगियों की शीतकालीन ईंधन सहायता कटौती वापस लेनी पड़ी
  • टैक्स न बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन अब बजट में टैक्स बढ़ाने के संकेत
  • इन कदमों ने सरकार की साख को भारी नुकसान पहुंचाया।

 

आर्थिक चुनौतियों का पहाड़
ब्रिटेन का सरकारी ऋण 2004 तक GDP के 96% तक पहुंच गया था। आज भी परिस्थितियां कठिन हैं। स्टॉर्मर को अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए धैर्य और सख्त फैसले दोनों की जरूरत है, जो जनता को समझाना मुश्किल होता जा रहा है। लेबर पार्टी के नए नियमों के अनुसार, यदि 20% सांसद (81 MP) किसी दूसरे नेता के समर्थन में हस्ताक्षर कर दें, तो नेतृत्व परिवर्तन की प्रक्रिया तुरंत शुरू हो सकती है।अब लेबर नेता को कभी भी चुनौती दी जा सकती है, यह नियम स्टॉर्मर के लिए खतरा बढ़ा रहा है। हालांकि इतिहास में आज तक किसी मौजूदा लेबर प्रधानमंत्री को पार्टी ने नहीं हटाया है।
 
 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!