लंदनः भारत-पाक मैच में गूंजेगा कश्मीर विवाद, ISI एजैंट कर सकते हैं ये काम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Jun, 2017 02:46 PM

isi agents to show kashmir related banners at india pak match

पाक खुफिया एजैंसी ISI ने आज खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच में 14 से ज्यादा एजैंटों को भेजने की योजना बनाई है...

लंदन/इस्लामाबाद:  पाक खुफिया एजैंसी ISI ने आज खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच में 14 से ज्यादा एजैंटों को भेजने की योजना बनाई है। सूत्रों के मुताबिक, इंग्लैंड के एजबस्टन में आयोजित चैंपियंस ट्राफी मैच के दौरान ISI ने अपने एजैंटों को ऐसे तीन प्ले कार्ड्स दिखाने का निर्देश दिया है जो कश्मीर की आजादी के पक्ष में हों। 

मीडिया के मुताबिक ISI से जुड़े एजैंट्स मैच के दौरान भार विरोधी 'कश्मीर लहुलूहान है’, 'हम कश्मीर के साथ हैं’, 'जम्मू-कश्मीर राज्य को अभी आजाद करो’और 'कश्मीर मांग रहा आपकी नजर’जैसे स्लोगन वाले प्ले कार्ड्स मैच के दौरान दिखा सकते हैं। यहां यह साफ है कि ISI की तरफ से ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि वो भारत के खिलाफ अपना प्रचार कर सके। भारतीय खुफिया एजैंसी के मुताबिक ISI ऐसा करने की कोशिश कर सकता है और अगर मैच के दैरान ऐसी कोई स्थिति बनती है तो देशवासियों को और विदेशी नागरिकों को भी यह समझ लेना चाहिए कि ये ISI द्वारा भारत को बदनाम करने की एक साजिश है।

यहां यह साफ है कि आज का मैच ऐसे वक्त में खेला जा रहा है जब परमाणु हथियारों से लैस इन दो पड़ोसी मुल्कों के बीच गहरा तनाव है। एक दिन पहले की पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और हाल-फिलहाल में ही पाकिस्तानी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दो भारतीय जवानों को मारा और उनके शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया। वहीं पाकिस्तान की सेना ने दवा किया कि नियंत्रण रेखा पर 5 भारतीय जवानों को मार गिराया गया है हालांकि भारतीय सेना ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया। इनसब के अलावे नरेंद्र मोदी सरकार ने एक बार फिर साफ किया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला तब तक 'लगभग नामुमकिन’जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन करता रहेगा। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!