इजरायल ने फिर दी ईरान सुप्रीमो खामेनेई को हत्या की धमकी, रक्षा मंत्री काट्ज़ बोले-बंकर में भी घुस कर मारेंगे

Edited By Updated: 28 Jul, 2025 02:05 PM

israel threatens to assassinate iran s supreme leader attacks

मध्य पूर्व में इजरायल और ईरान के बीच चल रही तनातनी अब और भी खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। इजरायल के रक्षा मंत्री  इजराइल काट्ज़ ने रविवार को खुले मंच से ईरान के सुप्रीम लीडर...

International Desk: मध्य पूर्व में इजरायल और ईरान के बीच चल रही तनातनी अब और भी खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। इजरायल के रक्षा मंत्री  इजराइल काट्ज़ ने रविवार को खुले मंच से ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को दो टूक धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर ईरान ने इजरायल को धमकाया या नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, तो इजरायल की सेना खामेनेई तक भी पहुंच जाएगी चाहे वह किसी बंकर में ही क्यों न छिपे हों। इजराइल काट्ज़ रविवार को इजरायली एयरफोर्स के रेमन एयर बेस  पर पहुंचे थे।

 

वहां प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू  की मौजूदगी में उन्होंने कहा-"मैं खामेनेई को साफ संदेश देना चाहता हूं -अगर तुम इजरायल को धमकाओगे तो इस बार हम तुम्हें भी नहीं छोड़ेंगे। हमारे हाथ ईरान तक भी पहुंचेंगे और इस बार हम और ज्यादा ताकत से हमला करेंगे। हमें मत धमकाओ, वरना भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।" काट्ज़ ने इस मौके पर इजरायली वायुसेना की तारीफ करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के दौरान एयरफोर्स ने बेहतरीन ऑपरेशन किए हैं। ईरान और उसके आतंकी नेटवर्क को इजरायल ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि तेहरान को यह बात अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए कि अगर उसने यहूदी राष्ट्र को छेड़ा, तो अंजाम बहुत बुरा होगा। गौरतलब है कि जून में इजरायल और ईरान के बीच 12 दिन तक भीषण युद्ध चला था। इस दौरान इजरायल ने ईरान के कई शीर्ष सैन्य अफसरों और परमाणु वैज्ञानिकों  को निशाना बनाकर मार गिराया था।

 

उसी समय खुफिया रिपोर्ट आई थी कि इजरायली एजेंट खामेनेई के बेहद करीब पहुंच चुके थे। इसी खतरे को देखते हुए खामेनेई को एक गुप्त बंकर में शिफ्ट किया गया था। इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ पहले भी खामेनेई को ऐसे ही सख्त शब्दों में चेतावनी दे चुके हैं। 17 जून को उन्होंने कहा था कि खामेनेई का अंजाम  सद्दाम हुसैन जैसा होगा। वहीं, 10 जुलाई को भी काट्ज़ ने कहा था कि इजरायल की वायुसेना ने  तेहरान, इस्फहान और तबरीज  तक में हमले कर अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। "ईरान को समझ लेना चाहिए कि अगर वह इजरायल के धैर्य की परीक्षा लेगा तो उसके नेता कहीं भी छिपकर बच नहीं पाएंगे। हमारी एयरफोर्स की विनाशकारी शक्ति से बचने की कोई जगह नहीं होगी।" 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!