गाजा में भूख से तड़प रहे लोगों पर बरसी गोलियां, राहत सामग्री लेकर जा रहे 4 फिलीस्तीनियों की मौत

Edited By Updated: 24 Aug, 2025 06:51 PM

israeli forces kill 4 more aid seekers as gaza braces

इजराइली सेना ने गाजा के दक्षिण में एक सैन्य क्षेत्र से होकर जा रहे चार लोगों को मार डाला। अस्पताल के सूत्रों एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे चारों भोजन वितरण केंद्र से राहत सामग्री ...

International Desk: इजराइली सेना ने गाजा के दक्षिण में एक सैन्य क्षेत्र से होकर जा रहे चार लोगों को मार डाला। अस्पताल के सूत्रों एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे चारों भोजन वितरण केंद्र से राहत सामग्री लेने जा रहे थे। इस हमले के बाद खाने की तलाश के दौरान मारे जा रहे फलस्तीनियों की संख्या बढ़ गयी है। गाजा के कई इलाकों में भुखमरी गहराती जा रही है। इसी बीच इजराइली सेना ने उत्तरी गाजा में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं, क्योंकि वह गाजा की सबसे बड़ी आबादी वाले शहर पर कब्जा करना चाहता है।

 

अल-अवदा अस्पताल और दो चश्मदीद गवाहों ने समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि चार फलस्तीनियों की उस समय मौत हो गई जब इजराइली सैनिकों ने उनपर गोली चला दी। ये लोग नेत्जारिम कॉरिडोर इलाके में स्थित भोजन वितरण केंद्र जा रहे थे। इस केंद्र का संचालन गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (जीएचएफ) करता है।

 

यह घटना केंद्र से सैकड़ों मीटर दूर हुई है। बुरेज शरणार्थी शिविर में रह रहे दो बच्चों के पिता मोहम्मद आबेद ने कहा, ‘‘अंधाधुंध गोलीबारी की गई।'' उन्होंने बताया कि कई लोग भाग गए, जबकि कुछ लोग गोली लगने के बाद जमीन पर गिर गए। खाना लेने जा रहे लोगों की भीड़ में शामिल अबेद और अहमद सय्यद ने बताया कि जब कुछ लोग निर्धारित समय से पहले वितरण स्थल की ओर बढ़े तो सैनिकों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इजराइली सेना और जीएचएफ ने इस घटना पर तुरंत कोई जवाब नहीं दिया।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!