Edited By Shubham Anand,Updated: 07 Aug, 2025 08:14 PM

कनाडा के सरे (Surrey) में स्थित मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे ‘Kaps Cafe’ पर एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक पोस्ट में गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है।
इंटरनेशनल डेस्क : कनाडा के सरे (Surrey) में स्थित मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे ‘Kaps Cafe’ पर एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक पोस्ट में गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। मामले की जानकारी मिलते ही मुम्बई पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं और घटना की सत्यता की जांच की जा रही है। इस फायरिंग का एक 9 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कैफे के बाहर एक दर्जन से ज्यादा गोलियों की आवाजें सुनी जा सकती हैं।
वायरल पोस्ट में गैंग की ओर से क्या लिखा गया?
"जय श्री राम, सत श्री अकाल, राम राम सभी भाइयों को। आज जो कपिल शर्मा के 'Kaps Cafe', सरे (Surrey) में फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेते हैं। हमने इसको कॉल की थी, लेकिन रिंग नहीं सुनी गई, इसलिए कार्रवाई करनी पड़ी। अगर अब भी रिंग नहीं सुनी गई, तो अगली कार्रवाई जल्द ही मुंबई में करेंगे।"
