PHOTOS :कोरियाई एयरलाइन के विमान में लगी आग, तकरीबन 300 लोगों को निकाला गया सुरक्षित

Edited By ,Updated: 27 May, 2016 04:39 PM

korean air jet has engine fire in tokyo people evacuated

तोक्यो के हनेदा हवाईअड्डे पर कोरियन एयर के बोइंग 777 विमान के एक इंजन में आग लग गई, जिसके बाद ...

तोक्यो:तोक्यो के हनेदा हवाईअड्डे पर कोरियन एयर के बोइंग 777 विमान के एक इंजन में आग लग गई, जिसके बाद इसमें सवार लगभग 300 यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया । यह जानकारी अधिकारियों ने आज दी । कोरियन एयर के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘उड़ान बोइंग 777 के इंजन नंबर एक में आग लगी थी ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हनेदा से किम्पो जिम्पो को जाने वाले इस विमान में 302 यात्री और 17 चालक दल के सदस्य सवार थे । आग को बुझा लिया गया है ।’’  

जापानी परिवहन मंत्रालय एवं हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि रात लगभग 12 बजकर 40 मिनट (09:10 आई.एस.टी) पर जब यह विमान उड़ान भरने ही वाला था, उस समय इससे धुआं निकलते हुए देखा गया । पुलिस एवं दमकल विभाग के सूत्रों का हवाला देते हुए एनएचके एवं जीजी प्रेस ने खबर दी है कि विमान से सभी यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया है तथा कोई हताहत नहीं हुआ है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!