ट्रिप दौरान 300 KM पीछे भूल गया बीवी ! कहां छोड़ा-याद आया तो उड़े होश, लोग बोले-“भाई ग्रेट हो"

Edited By Updated: 02 Aug, 2025 06:11 PM

man forgets wife at gas station drives 300 km before noticing

सोचिए! आप अपनी फैमिली ट्रिप पर निकलें कार सड़क पर फर्राटे से दौड़ रही हो, रेडियो पर फेवरेट गाना चल रहा हो, बच्ची पिछली सीट...

International Desk: सोचिए! आप अपनी फैमिली ट्रिप पर निकलें कार सड़क पर फर्राटे से दौड़ रही हो, रेडियो पर फेवरेट गाना चल रहा हो, बच्ची पिछली सीट पर सो रही हो और तभी आपको याद आए कि आपकी बीवी तो कार में है ही नहीं! कुछ ऐसा ही अजीब वाकया फ्रांस के एक शख्स के साथ हुआ, जो अपनी पत्नी और बेटी को लेकर छुट्टियां मनाने मोरक्को जा रहा था। मामला हैरान कर देने वाला है 5 जुलाई की सुबह करीब 4:30 बजे शख्स ने रास्ते में एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी रोकी। थोड़ी देर वहां रुके, पत्नी बाहर गई और जनाब बेटी के साथ गाड़ी लेकर फिर निकल पड़े। पत्नी वहीं छूट गई! मजे से 300 किलोमीटर ड्राइव करने के बाद अचानक पति को होश आया कि बीवी तो कार में है ही नहीं।

 

कहां छोड़ा, ये भी भूल गया! 
जब पति को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसने फौरन इमरजेंसी नंबर पर फोन कर दिया। लेकिन मुश्किल ये कि उसे याद ही नहीं आ रहा था कि वो किस पेट्रोल पंप पर रुके थे। बेटी भी चैन से सो रही थी, उसे भी कुछ पता नहीं था। पुलिस ने मोटरवे के सारे पेट्रोल पंप खंगाले लेकिन महिला नहीं मिली। कुछ लोगों को शक हुआ कि कहीं शख्स ने जान-बूझकर तो पत्नी को नहीं छोड़ा?

 

मोबाइल ने बचाई इज्जत! 
पुलिस ने आखिरकार महिला के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की। वो उसी मोटरवे सर्विस स्टेशन पर बैठी मिली, जहां उसका पति उसे छोड़ आया था। महिला सुबह से वहीं बैठी इंतजार कर रही थी कि पति-बेटी लौटेंगे। जांच के बाद पुलिस को यकीन हो गया कि यह सिर्फ एक भूल थी। इसके बाद फैमिली को फिर मिलवाया गया और वे अपनी छुट्टियों के लिए रवाना हो गए।

 

सोशल मीडिया पर मजे ले रहे लोग 
ये खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोग मजाक उड़ाने लगे। एक यूजर ने लिखा-“भाई को याद आ गया वरना ज्यादातर लोग बीवी को भूलने के बाद याद ही नहीं करते!” किसी ने कहा-“बच्ची सोच रही होगी-पापा कभी मुझे भी ना भूल जाएं!” 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!