बिलावल भुट्टो की बहन असीफा भुट्टो के काफिले पर प्रदर्शनकारियों का हमला

Edited By Updated: 24 May, 2025 08:00 PM

mob attacks asifa bhutto s convoy over sindh canal project

पाकिस्तान में एक बार फिर सरकार के खिलाफ गुस्सा सड़कों पर दिखाई दिया। पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी और सांसद  असीफा भुट्टो जरदारी  पर उस समय बड़ा हमला हुआ...

Peshawar: पाकिस्तान में एक बार फिर सरकार के खिलाफ गुस्सा सड़कों पर दिखाई दिया। पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी और सांसद  असीफा भुट्टो जरदारी  पर उस समय बड़ा हमला हुआ जब वह कराची से नवाबशाह की ओर जा रही थीं। जमशोरो टोल प्लाज़ा के पास असीफा का काफिला जैसे ही पहुंचा, प्रदर्शनकारियों ने उसे  बीच सड़क पर रोक लिया । वे विवादित नहर परियोजना और कॉर्पोरेट खेती के विरोध में नारे लगा रहे थे। गुस्से में भीड़ ने लाठी-डंडों से काफिले की गाड़ियों पर हमला किया, जिससे कुछ समय के लिए हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।
 
 
जमशोरो और हैदराबाद पुलिस तथा असीफा की निजी सुरक्षा टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया । SSP ज़फर सिद्दीक़ के अनुसार काफिला एक मिनट से भी कम समय के लिए रुका और  किसी को कोई चोट नहीं पहुंची। हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है। अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। प्रदर्शनकारी सिंध सरकार की उस योजना से नाराज़ हैं, जिसमें कृषि भूमि को कॉर्पोरेट कंपनियों को सौंपने की बात कही गई है। साथ ही, विवादित नहर परियोजना से स्थानीय लोगों को विस्थापन का डर सता रहा है।यह घटना पाकिस्तान में राजनीतिक हालात की नाजुक स्थिति को दिखाती है। आम जनता का गुस्सा अब सत्ता के बड़े चेहरों तक पहुंच चुका है  और यह सरकार के लिए एक बड़ा संकेत हो सकता है।

 

 कौन हैं असीफा भुट्टो? 

  •  पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो और आसिफ अली जरदारी की बेटी।
  •   PPP (पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी) की सक्रिय सदस्य।
  •  पढ़ाई ब्रिटेन में हुई।
  •  उनके भाई  बिलावल भुट्टो पार्टी के चेयरमैन हैं।
  •  हाल ही में उन्होंने कई जनसभाओं में हिस्सा लिया, जिससे विरोध बढ़ा।

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!