बड़ी मनहूस है पाकिस्तान में PM की कुर्सी !  76 साल में एक भी प्रधानमंत्री पूरा न कर सका कार्यकाल, डालें आकंड़ों पर एक नजर

Edited By Tanuja,Updated: 08 Feb, 2024 03:40 PM

pakistan 24 pms in 76 years but none could complete full term

पाकिस्तान और भारत एक साथ आजाद हुए। दोनों देशों की आर्थिक, भौगोलिक, समाजिक स्थिति लगभग एक जैसी थी लेकिन, वहां की...

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान और भारत एक साथ आजाद हुए । दोनों देशों की आर्थिक, भौगोलिक, समाजिक स्थिति लगभग एक जैसी थी लेकिन, वहां की राजनीति  का जो हाल है उससे आज पूरा पाकिस्तान हाशिए पर है। आर्थिक कंगाली, आतंकवाद  और बेरोजगारी देश की पहचान बन चुके हैं।  दुनिया के नक्शे पर पाकिस्तान पिछड़े देश के रूप में  दिखता है और  इसके पीछे सबसे बड़ी वजह वहां की राजनीति है। 

 

पाकिस्तान में  आज आम चुनाव के लिए मतदान जारी है। इसके बाद देश को नया प्रधानमंत्री मिलने वाला है लेकिन    पाकिस्तान के PM की कुर्सी बड़ी मनहूस साबित हुई है  क्योंकि  देश का  एक भी PM आज तक अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है । आकंड़ों के अनुसार पाकिस्तान के 76 साल के इतिहास में वहां एक भी प्रधानमंत्री ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है । देश में 21 प्रधानमंत्री ने 24 बार शपथ ली  लेकिन, सबका कार्यकाल अधूरा रह गया। कोई 13 दिन के लिए पीएम बना तो कोई 54- 55 दिन। सबसे लंबे समय तो जो  PM का  कार्यकाल   4 साल 86 दिन का रहा। 

 

अब एक बार फिर पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद का चुनाव हो रहा है।नवाज शरीफ एक बार फिर चुनाव में बड़ी भूमिका में नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ बिलावल भुट्टो भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इमरान खान जेल में हैं और उनकी पार्टी से चुनाव चिन्ह छीन लिया गया है। ऐसे में उनके कैंडिडेट निर्दल ही चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में वहां चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा अभी कहना मुश्किल है।


पाकिस्तान में सबसे ज्यादा तीन बार नवाज शरीफ पीएम की कुर्सी पर बैठे और कुल  मिलाकर उनका कार्यकाल 9 साल 179 दिन का रहा।  बेनजीर भुट्टो दो बार  PM  बनीं। छह  PM  एक साल का भी कार्यकाल नहीं पूरा कर पाए और 18  विपरीत परिस्थितियों में प्रधानमंत्री को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी। 1993 साल बेहद निराशाजनक रहा। इस साल पांच प्रधानमंत्री बदले गए। PM बेनजीर भुट्टो की हत्या हुई तो जुल्फीकार अली भुट्टो को फांसी की सजा सुनाई गई। पाकिस्तान में चार बार  तख्तापलट तक हुआ । 

 

 आइए डालते हैं पाकिस्तान के 76 साल के रिकार्ड पर एक नजर

  • 21 प्राइम मिनिस्टर, 24 बार शपथ  और किसी का भी कार्यकाल पूरा नहीं।
  • नवाज शरीफ 3 बारऔर  बेनजीर भुट्टो दो बार प्रधानमंत्री बनीं।
  • नवाज शरीफ का 9 साल 179 दिन कार्यकाल रहा। 
  • 1993 में सबसे ज्यादा 5 बार प्रधानमंत्री बदले गए
  • 6 प्रधानमंत्री  एक साल का भी कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए।
  • 18 मौकों पर प्रधानमंत्रियों को विभिन्न परिस्थियों में हटाया गया।
  •  एक प्रधानमंत्री की हत्या और एक को फांसी  ।
  • पाकिस्तान में चार बार हुआ तख्तापलट। 
  • सबसे छोटे कार्यकाल के बारे में बात करें तो नुरुल अमीन का कार्यकाल 13 दिन।
  • चौधरी सुजात हुसैन का कार्यकाल 54 दिन और इब्राहिम इस्माइल चुंदरीगर का 55 दिन का रहा।
  •  सबसे अधिक युसुफ रजा गिलानी का कार्यकाल 4 साल 86 दिन ।
  • लियाकत अली खान का 4 साल 63 दिन और नवाज शरीफ का कार्यकाल 4 साल 53 दिन का रहा।
     

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!