पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर की चेतावनी: ‘शांति या अव्यवस्था’ किसी एक को चुने अफगानिस्तान

Edited By Updated: 18 Oct, 2025 07:17 PM

pakistan army chief asim munir warns afghanistan  choose peace or chaos

पाकिस्तान सेना प्रमुख सैयद आसिम मुनीर ने अफगानिस्तान को चेतावनी दी कि उसे “शांति या अव्यवस्था” में से चुनना होगा। उन्होंने अफगान धरती का इस्तेमाल पाकिस्तान में हमले करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। शुक्रवार को पाकिस्तान ने...

Islamabad: पाकिस्तान के सेना प्रमुख सैयद आसिम मुनीर ने शनिवार को अफगानिस्तान को ‘‘शांति या अव्यवस्था'' में से किसी एक का चयन करने को कहा। उन्होंने अफगानिस्तान से यह भी कहा कि वह पाकिस्तान के अंदर हमले के लिए अफगान धरती का इस्तेमाल करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी और तत्काल कार्रवाई करे। मुनीर का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान ने शुक्रवार देर रात अफगानिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ताजा हवाई हमले शुरू कर दिए। यह हमला दोनों देशों द्वारा दो दिन के संघर्ष विराम को विस्तारित किये जाने के कुछ घंटों बाद किया गया।

 

मुनीर ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऐबटाबाद स्थित पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी (पीएमए) काकुल में सेना के कैडेट के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए, अफगानिस्तान का जिक्र किया तथा उससे ‘‘शांति या अव्यवस्था'' में से एक को चुनने को कहा। मुनीर ने चेतावनी दी कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल करने वाले सभी छद्म आतंकवादियों को ‘‘मिट्टी में मिला दिया जाएगा।'' पाकिस्तान द्वारा शुक्रवार को किये गए हमले उत्तरी वजीरिस्तान में एक सैन्य प्रतिष्ठान पर आतंकवादियों द्वारा किये गए हमले के बाद हुए हैं, जिसकी ज़िम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के हाफिज़ गुल बहादुर समूह ने ली है।

 

ये हमले ऐसे समय हुए हैं जब दोनों देशों के प्रतिनिधियों की दोहा में बैठक होने की उम्मीद है, जहां कतर सरकार मध्यस्थता के लिए प्रयास करने वाली है। पाकिस्तान लगातार तालिबान सरकार से आतंकवादी समूहों को सीमा पार हमलों के लिए अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल करने से रोकने की अपील करता रहा है। हालांकि, काबुल इन आरोपों से इनकार करता रहा है और जोर देकर कहता रहा है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी भी पड़ोसी देश के खिलाफ नहीं किया जा रहा है। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा कथित तौर पर अफगान धरती का उपयोग करते हुए बार-बार आतंकवादी हमले किए जाने के बाद दोनों पड़ोसी देशों के संबंध बिगड़ गए।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!