167 KM की तेज हवाओं में उड़ने लगे लोग...450 घायल, हजारों लोग बेघर, ‘विफा’ तूफान ने मचाई भारी तबाही

Edited By Updated: 21 Jul, 2025 08:13 PM

people started flying in the strong winds of 167 km  450 injured

चीन के हांगकांग में आए भीषण तूफान ‘विफा’ ने भारी तबाही मचा दी है। इस तूफान की रफ्तार 167 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा थी, जिसकी वजह से कई लोग हवा में भी उड़ गए। तूफान के दौरान और बाद में हुई तेज बारिश ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। सोशल मीडिया...

नेशनल डेस्क: चीन के हांगकांग में आए भीषण तूफान ‘विफा’ ने भारी तबाही मचा दी है। इस तूफान की रफ्तार 167 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा थी, जिसकी वजह से कई लोग हवा में भी उड़ गए। तूफान के दौरान और बाद में हुई तेज बारिश ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। सोशल मीडिया पर तूफान की भयावह तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं।

जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

तूफान और भारी बारिश के कारण हांगकांग का जनजीवन लगभग ठप हो गया है। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही कई बड़े कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। मेट्रो, रेलवे और एयरपोर्ट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। सड़क मार्ग से चलने वाले सार्वजनिक परिवहन पर भी रोक लगा दी गई है।

बड़े पैमाने पर नुकसान और घायल

तूफान की तेज हवाओं से सैकड़ों पेड़ गिर गए, जिससे करीब 450 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अब तक 250 से ज्यादा लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी मनोरंजन स्थल भी बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

हजारों लोग बेघर

‘विफा’ तूफान के कारण लगभग 43 हजार लोग अपने घर छोड़कर आश्रय केंद्रों में रह रहे हैं। तूफान ने न केवल हांगकांग, बल्कि फिलीपीन और ताइवान में भी भारी नुकसान पहुंचाया है। अनुमान है कि इस तूफान से 400 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। घायलों की संख्या बढ़ने की संभावना है, लेकिन अभी तक इसकी पूरी पुष्टि नहीं हो पाई है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!