PIA का इंजीनियरों से बढ़ा विवाद ! कराची-लाहौर एयरपोर्ट पर हंगामा, उड़ानें रद्द होने पर फूटा हवाई यात्रियों का गुस्सा

Edited By Updated: 10 Nov, 2025 02:24 PM

pia admin aircraft engineers dispute severely disrupts flight operations

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) और इंजीनियरों के संगठन SAAEP के बीच विवाद के चलते कई उड़ानें रद्द हुईं। PIA ने मौसम को कारण बताया, जबकि इंजीनियरों ने चेताया कि बातचीत तक संचालन प्रभावित रहेगा। कराची और लाहौर एयरपोर्ट पर यात्रियों को भारी परेशानी...

Islamabad: पाकिस्तान में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) और विमान इंजीनियरों के संगठन के बीच विवाद गहराने के कारण सप्ताहांत के दौरान कई उड़ान रद्द कर दी गईं। राष्ट्रीय विमानन कंपनी पीआईए ने दावा किया कि उड़ान रद्द किए जाने के कारण केवल मौसम या परिचालन संबंधी दिक्कतें थीं, जबकि ‘सोसाइटी ऑफ एयरक्राफ्ट इंजीनियर्स ऑफ पाकिस्तान' (SAAEP) ने कहा कि जब तक “गंभीर मुद्दों” पर पीआईए प्रबंधन और संगठन के बीच बातचीत नहीं होती, तब तक उड़ान संचालन में समस्याएं बनी रहेंगी।

 

PIA के प्रवक्ता हफीज खान ने कहा कि इंजीनियरों की हड़ताल के कारण उड़ान रद्द होने की खबरें गलत और भ्रामक हैं। उन्होंने बताया, “इंजीनियरिंग कर्मचारियो की इस हड़ताल से उड़ान संचालन प्रभावित नहीं हुआ है, क्योंकि नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) और अन्य विमानन कंपनियों के सहयोग से वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि उड़ानें समय पर संचालित हो सकें।” कुछ टीवी चैनलों पर, सप्ताहांत में उड़ान रद्द होने या असामान्य देरी के कारण कराची और लाहौर के हवाई अड्डों से यात्री निकलते हुए दिखे। एक नाराज यात्री ने कहा, “जो भी विवाद है, उसे सीएए द्वारा जल्दी सुलझाया जाना चाहिए, क्योंकि सबसे ज्यादा नुकसान यात्री उठा रहे हैं।  

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!