कराची में पुलिस-भूमाफिया गठजोड़ उजागर, अफगान कैंप बना अपराधियों का अड्डा

Edited By Updated: 01 Nov, 2025 03:10 PM

police collusion land mafia rules as karachi s vacated afghan camp

कराची के गुलशन-ए-मयमार के पास खाली पड़े अफगान कैंप में अपराध बढ़ गए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चोरी और लूट में पुलिस मिली हुई है। DIG रिपोर्ट के मुताबिक भूमि माफिया ने क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है, जिससे पाकिस्तान में शासन और कानून व्यवस्था की...

Islamabad:  पाकिस्तान द्वारा अवैध अफगानों की वापसी के बाद गुलशन-ए-मयमार के पास स्थित खाली पड़ा अफगान कैंप अपराधियों का नया ठिकाना बन गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चोरी और लूटपाट करने वाले गिरोह पुलिस की मिलीभगत से खुलेआम सक्रिय हैं। रिपोर्टों के अनुसार, निवासियों ने कुछ चोरों को तांबा, पीतल और लोहे का सामान चुराते रंगे हाथ पकड़ा था, लेकिन पुलिस ने उन्हें बिना किसी कानूनी कार्रवाई के छोड़ दिया।

 

पुलिस का तर्क है कि औपचारिक शिकायत दर्ज न होने के कारण उन्हें रिहा किया गया। इसी बीच, कराची पुलिस ने अवैध कब्जों और अपराधों को रोकने के लिए कैंप में ध्वस्तीकरण अभियान शुरू किया है, हालांकि रात के समय अपराध लगातार जारी हैं। DIG वेस्ट इरफान बलोच की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अफगान कैंप की जमीन पर अब भूमि माफिया और अपराधी गिरोहों ने कब्जा जमा लिया है। उन्होंने इसे पाकिस्तान में शासन विफलता और पुलिस-माफ़िया के गठजोड़ का प्रमाण बताया।
 
 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!