मंगल ग्रह को पृथ्वी जैसा बनाना हैं तो

Edited By ,Updated: 04 Oct, 2015 05:13 PM

red planet looks like earth

SpaceX के सीईओ एलोन मस्क का कहना है कि मंगल ग्रह को पृथ्वी जैसा बनाने के लिए उस पर परमाणु बम गिरा देना चाहिए । अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले ज्यादातर रॉकेट....

वाशिंगटन :SpaceX के सीईओ एलोन मस्क का कहना है कि मंगल ग्रह को पृथ्वी जैसा बनाने के लिए उस पर परमाणु बम गिरा देना चाहिए । अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले ज्यादातर रॉकेट SpaceX कंपनी द्वारा तैयार किए जाते हैं।एलोन मस्क का कहना है कि अब योजना एक नए 'पल्स बम' का उपयोग करने की हैं जिससे मंगल ग्रह में दो सूरज जैसी गर्माश हो जो ग्रह को गर्म करने में मदद कर सकें। 

एलन ने कहा कि न्यूक्लिअर बम से जो एनर्जी बाहर आएगी वह सबसे जल्दी red planet को गर्म कर देगी। उन्होंने कहा कि अगर इंसान वहां रहने के सपने देखता है तो उसे ऐसा करना ही होगा। उन्होंने कहा कि मार्स को गर्म करने के दो तरीके है : पहला धीमा तरीका और दूसरा तेज। तेज तरीके को अपनाते हुए हमें nuclear बम गिराना चाहिए। दूसरा तरीका  वहां ग्रीनहाउस गैसों को बढ़ाना होगा।

Mashable's Lance Ulanoff ने भी red planet पर वह जगह जहां पानी की मौजूदगी का पता चला है इस खोज के बारे में उसकी भावनाओं के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा यह अच्छी बात है, 'red planet को रहने के योग्य बनाने के लिए वो अपनी योजना को विस्तृत करते रहेंगे।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!