भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार सऊदी प्रिंस पैसा देकर रिहा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 Jan, 2018 12:36 PM

saudi  prince alwaleed bin talal freed after paying settlement

भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत सऊदी अरब में हिरासत में लिए गए दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक प्रिंस अलवलीद बिन तलाल को 2 महीनों के बाद रिहा कर दिया गया है।

रियाद: भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत सऊदी अरब में हिरासत में लिए गए दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक प्रिंस अलवलीद बिन तलाल को 2 महीनों के बाद रिहा कर दिया गया है। एक अधिकारी के अनुसार, वित्तीय समझौते को सरकारी अभियोजक से मंज़ूरी मिलने के बाद उनको रिहा किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन्होंने भी पर्याप्त वित्तीय समझौता किया है। हालांकि, उन्होंने रिहाई के लिए कितना पैसा दिया है इसको सार्वजनिक नहीं किया गया है।  अनुमान लगाया जाता है कि नवंबर के आख़िर में रिहा होने वाले प्रिंस मितेब बिन अब्दुल्ला ने रिहाई के लिए एक अरब डॉलर से अधिक रक़म चुकाई थी।
PunjabKesari
मीडिया रिपोर्टों में यह भी कहा जा रहा है कि अल-इब्राहिम की रिहाई में उनके टीवी नैटवर्क के शेयरों का नियंत्रण भी शामिल हो सकता है। उनका टीवी नैटवर्क मध्य पूर्व की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी है। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस की अध्यक्षता वाली नई भ्रष्टाचार रोधी संस्था ने नवंबर में प्रिंस अलवलीद को गिरफ़्तार किया गया था।इस भ्रष्टाचार रोधी अभियान में 200 से अधिक राजकुमार, राजनेता और अमीर व्यवसाई लोगों को हिरासत में लिया गया था। इसके बाद इन सभी को रियाद के रिट्ज़ कार्लटन होटल में रखा गया था जिसको 14 फ़रवरी से दोबारा खोला जाना है।

हिरासत में लिए गए लोगों में से रिहा होने वाले प्रिंस अलवलीद सबसे चर्चित व्यक्ति हैं। रिहाई से पहले उन्होंने कहा था कि उन पर कोई आरोप नहीं लगाए गए हैं और उन्होंने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के प्रति समर्थन प्रकट किया है। अरबपति अलवलीद का दुनिया के कई व्यवसायों में निवेश है जिसमें ट्विटर और एप्पल जैसी कंपनियां शामिल हैं।

नवंबर में फोर्ब्स पत्रिका ने अनुमान लगाया था कि उनकी कुल संपत्ति 17 अरब डॉलर की है जो उन्हें दुनिया का 45वां सबसे अमीर आदमी बनाती है। अधिकारियों का कहना है कि वह अपनी कंपनी किंगडम होल्डिंग के प्रमुख बने रहेंगे। जो अन्य चर्चित लोग रिहा हुए हैं उसमें एमबीसी टेलिविज़न नेटवर्क के प्रमुख वलीद अल-इब्राहिम और शाही अदालत के पूर्व प्रमुख ख़ालिद अल-तुवैजीरी भी शामिल हैं।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!