अमेरिका का झूठ बेनकाब: ट्रंप की वजह से म्यांमार में भूख से तड़प-तड़प कर मर रहे बच्चे, रुबियो बोले-“कोई नहीं मरा ”

Edited By Updated: 08 Oct, 2025 05:18 PM

starving children screaming for food as us aid cuts in myanmar

अमेरिका द्वारा म्यांमा को दी जा रही विदेशी सहायता रोक दिए जाने के बाद देश और सीमावर्ती शरणार्थी शिविरों में भुखमरी फैल गई है। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, कई बच्चे भूख और कुपोषण से मर चुके हैं। एक पिता मोहम्मद ताहिर ने अपने बेटे की मौत पर अमेरिकी विदेश...

International Desk: म्यांमार में अमेरिकी मदद बंद होने के बाद हालात और खराब हो गए हैं। देश के भीतर और सीमाओं पर बसे शरणार्थी शिविरों में भूख, बीमारी और निराशा का माहौल है। हजारों बच्चे अब भुखमरी की कगार पर हैं। एसोसिएटेड प्रेस (AP) की एक विस्तृत रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विदेशी सहायता रोकने के निर्णय के बाद म्यांमार  और थाई सीमा पर रह रहे हजारों शरणार्थी गंभीर संकट में फंस गए हैं।

 

रिपोर्ट में बताया गया कि एपी ने 21 शरणार्थियों, 5 नजरबंदी शिविरों और 40 सहायता कर्मियों, चिकित्सकों और शोधकर्ताओं से बातचीत की। उन्होंने बताया कि अब भोजन और दवाइयां लगभग खत्म हैं। कई बच्चे भूख से तड़पकर मर चुके हैं। एक दर्दनाक घटना में, शरणार्थी मोहम्मद ताहिर ने बताया कि उनके दो वर्षीय बेटे की मौत केवल इसलिए हो गई क्योंकि अप्रैल में उनके शिविर में राशन आना बंद हो गया था।ताहिर ने कहा- “अमेरिकी मदद रुकने के बाद मेरा बेटा हर दिन कमजोर होता गया। जब उसकी मौत हुई, मैं उसे अपनी गोद में लिए रोता रह गया” ।

 

हालांकि, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने मई में कांग्रेस में दावा किया कि “विदेशी सहायता कार्यक्रम रोकने से किसी की जान नहीं गई है।” इस पर ताहिर ने कहा,“रुबियो झूठ बोल रहे हैं। मेरे बेटे की मौत उनकी राहत कटौती की वजह से हुई है। हमारे कैंप में कई बच्चों की भूख और इलाज न मिलने से मौत हुई है।”सहायता एजेंसियों के अनुसार, अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने तुरंत मदद नहीं की, तो हजारों और बच्चे कुपोषण और बीमारियों से मर सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!