अफगानिस्तान में कुदरत का कहर! विनाशकारी भूकंप में 800 लोगों की मौत, 2500 घायल

Edited By Updated: 01 Sep, 2025 02:43 PM

the earth shook with strong earthquake tremors at midnight

रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई, जिसकी पुष्टि संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने की है और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।...

इंटरनेशनल डेस्क: रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई, जिसकी पुष्टि संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने की है और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। जानकारी के मुताबिक, अब तक 800 लोगों की मौत हो गई है और 2500 घायल हुए हैं।  

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर से लगभग 27 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित था और यह 8 किलोमीटर की गहराई में आया। यह घटना रात 12:47 बजे (भारतीय समयानुसार) घटी, जबकि अंतरराष्ट्रीय समयानुसार यह 19:17:34 UTC पर दर्ज किया गया।

इन देशों में महसूस किए गए झटके:

 लोगों में मची अफरा-तफरी, लेकिन कोई नुकसान नहीं

दिल्ली-NCR और आसपास के इलाकों में जब देर रात झटके महसूस हुए, तो कई लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

भूकंप क्यों आता है अफगानिस्तान में बार-बार?

  • अफगानिस्तान का हिंदूकुश पर्वतीय क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से अत्यधिक संवेदनशील (seismically active zone) है।

  • यह इलाका भारतीय प्लेट और यूरेशियन टेक्टॉनिक प्लेट के टकराव बिंदु (collision zone) पर स्थित है।

  • इसके अलावा, एक सक्रिय फॉल्ट लाइन सीधे हेरात से होकर गुजरती है, जिससे भूकंप की घटनाएं आम हैं।

  • रेड क्रॉस के अनुसार, इस क्षेत्र में हर साल दर्जनों बार भूकंप आते हैं, जिनमें से कई जानलेवा भी साबित होते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!