ट्रंप का गुस्सा फूटा: बोले-‘वॉल स्ट्रीट जर्नल तीसरे दर्जे का अखबार, मेरे नाम पर फर्जी पत्र छापने के लिए ठोकूंगा मुकद्दमा’

Edited By Updated: 23 Jul, 2025 11:55 AM

the wall street journal printed a fake letter trump

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  ने एक बार फिर अपनी पुरानी स्टाइल में मीडिया पर करारा हमला बोला है। इस बार उनका निशाना बना है मशहूर अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल...

Washington: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  ने एक बार फिर अपनी पुरानी स्टाइल में मीडिया पर करारा हमला बोला है। इस बार उनका निशाना बना है मशहूर अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल।ट्रंप ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल @realDonaldTrump से एक तीखा बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि अखबार ने उनकी तरफ से  जेफरी एपस्टीन  के नाम एक झूठी चिट्ठी छाप दी है। ट्रंप ने कहा कि यह पत्र पूरी तरह फर्जी है और उनके बोलने के तरीके से भी मेल नहीं खाता।
 
क्या लिखा ट्रंप ने? 
ट्रंप ने साफ शब्दों में लिखा-“वॉल स्ट्रीट जर्नल ने एक FAKE चिट्ठी छापी है, जो कथित तौर पर एपस्टीन को लिखी गई बताई जा रही है। ये मेरे शब्द नहीं हैं, न ही मैं ऐसा बोलता हूं। मैं कोई ड्राइंग भी नहीं बनाता! मैंने रूपर्ट मर्डोक से कहा था कि ये एक घोटाला है और उसे ये झूठी खबर नहीं छापनी चाहिए थी। लेकिन उसने फिर भी छाप दी। अब मैं उस पर और उसके तीसरे दर्जे के अखबार पर मुकद्दमा ठोकूंगा। ” ट्रंप ने इस पोस्ट को ‘ Thank you for your attention to this matter! DJT ’ लिखकर खत्म किया।

 

रूपर्ट मर्डोक को घसीटा 
ट्रंप ने सीधे रूपर्ट मर्डोक का नाम लिया है, जो वॉल स्ट्रीट जर्नल और कई दूसरे बड़े मीडिया हाउस के मालिक हैं। ट्रंप का आरोप है कि उन्होंने चेतावनी के बावजूद इस खबर को छापने दिया।ट्रंप ने कहा कि वह वॉल स्ट्रीट जर्नल और उसके मालिक के खिलाफ अब  कानूनी कार्रवाई करेंगे। ट्रंप का कहना है कि यह कहानी छापकर उनकी छवि को खराब करने की साजिश की गई है।


कौन है जेफरी एपस्टीन?
गौरतलब है कि  जेफरी एपस्टीन वही विवादित फाइनेंसर था, जिस पर नाबालिग लड़कियों से जुड़े कई यौन अपराधों के गंभीर आरोप लगे थे। एपस्टीन की 2019 में जेल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। ट्रंप का नाम भी कई बार एपस्टीन से जुड़ा बताया गया, लेकिन ट्रंप इन सभी आरोपों को पहले से ही सिरे से खारिज करते रहे हैं।
 
मीडिया पर ट्रंप के पुराने हमले 
डोनाल्ड ट्रंप का मीडिया पर हमला कोई नई बात नहीं है। राष्ट्रपति रहते हुए भी उन्होंने कई बार CNN, The New York Times और Washington Post जैसे बड़े मीडिया संस्थानों को ‘ Fake News ’ कहकर निशाना बनाया था।
 
 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!