ट्रंप की इजरायल को खुली छूट, कहा-अब शांति नामुमकिन, खत्म कर दो हमास

Edited By Updated: 26 Jul, 2025 01:16 PM

they want to die trump blames hamas for failed gaza peace talks

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास को लेकर अब तक का सबसे आक्रामक बयान दे दिया है। ट्रंप ने साफ कर दिया है कि अब बातचीत और कूटनीति से...

International Desk: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास को लेकर अब तक का सबसे आक्रामक बयान दे दिया है। ट्रंप ने साफ कर दिया है कि अब बातचीत और कूटनीति से कुछ नहीं होगा इजरायल को खुली छूट है कि वह गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ अपने सैन्य ऑपरेशन को जितना चाहे उतना तेज कर दे। असल में हाल ही में हमास ने अमेरिका समर्थित शांति योजना को खारिज कर दिया था। इस प्रस्ताव के जरिए अमेरिका ने कोशिश की थी कि गाजा पट्टी में संघर्ष खत्म हो और बंधकों की सुरक्षित रिहाई हो सके। लेकिन हमास ने किसी भी तरह की शर्तों को मानने से इनकार कर दिया। ट्रंप ने स्कॉटलैंड के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा,  "हमास किसी शांति समझौते में दिलचस्पी नहीं रखता। उनका मकसद सिर्फ हिंसा है। मुझे लगता है कि ये लोग मरना चाहते हैं। अब इजरायल को साफ संदेश है लड़ो और इन्हें खत्म कर दो।" 

 

अमेरिकी वार्ता दल को भी झटका 
गौरतलब है कि मिडिल ईस्ट में संघर्ष विराम के लिए अमेरिका ने स्टीव विटकॉफ के नेतृत्व में एक विशेष दल तैनात किया था। यह दल हमास के साथ बातचीत कर गाजा पट्टी में शांति बहाल करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन अब विटकॉफ ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि अमेरिका इस योजना से पीछे हट रहा है और अब दूसरे विकल्पों पर विचार करेगा।

 

गाजा में हालात बद से बदतर 
इस वक्त गाजा पट्टी में हालात बेहद गंभीर हैं। लगातार बमबारी, घेराबंदी और मदद की किल्लत के चलते हजारों लोग भूख से जूझ रहे हैं। स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चों में कुपोषण तेजी से बढ़ रहा है। बावजूद इसके अमेरिका ने संकेत दिया है कि वह इजरायल के सैन्य ऑपरेशन को हर संभव मदद देगा।ट्रंप ने कहा कि अब कूटनीति की कोई गुंजाइश नहीं बची है। अमेरिका ने इजरायल को पूरी आजादी दे दी है कि वह गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दे।

बंधक संकट पर भी ट्रंप ने साधा निशाना 
गाजा में अभी भी कई विदेशी और इजरायली नागरिक बंधक बने हुए हैं। ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात कर साफ कह दिया कि अब और देर नहीं करनी चाहिए।इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी एक बयान जारी कर कहा कि हमास बंधक समझौते में सबसे बड़ा रोड़ा बन गया है। नेतन्याहू ने कहा,  "हम अपने अमेरिकी मित्रों के साथ मिलकर नए विकल्प तलाश रहे हैं ताकि हमास के आतंक के शासन को खत्म किया जा सके और हमारे बंधकों को वापस लाया जा सके।" 
 

क्या बोले नेतन्याहू? 
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भी साफ कर दिया है कि अब हमास को खत्म करना ही एकमात्र रास्ता है। उन्होंने कहा कि इजरायल गाजा में आतंकियों का नेटवर्क पूरी तरह नेस्तनाबूद करेगा ताकि भविष्य में इस इलाके में शांति कायम की जा सके।
 

कहां से शुरू हुआ नया बवाल? 
7 अक्टूबर 2023 को हमास ने दक्षिणी इजरायल में बड़ा हमला कर दिया था, जिसके बाद से गाजा पट्टी में भीषण संघर्ष जारी है। इस हमले के जवाब में इजरायल ने गाजा पर सैन्य अभियान शुरू किया, जिसमें हजारों लोग मारे जा चुके हैं और हालात लगातार बिगड़ रहे हैं।अब अमेरिका ने साफ संकेत दे दिया है कि अगर हमास ने हथियार नहीं डाले तो इजरायल को हर मोर्चे पर खुली छूट दी जाएगी।

-- 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!