ट्रंप पहुंचे अलास्का: पुतिन से अहम बैठक आज, यूक्रेन युद्ध और वैश्विक राजनीति पर पड़ेगा असर

Edited By Updated: 16 Aug, 2025 12:28 AM

trump arrives in alaska for summit with putin

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक महत्वपूर्ण शिखर बैठक (Summit) के लिए अलास्का पहुंच गए हैं। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यूक्रेन युद्ध में सीज़फायर (युद्धविराम) को लेकर कोई समझौता करना है।

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक महत्वपूर्ण शिखर बैठक (Summit) के लिए अलास्का पहुंच गए हैं। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यूक्रेन युद्ध में सीज़फायर (युद्धविराम) को लेकर कोई समझौता करना है। वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी अलास्का पहुंच चुके हैं। पुतिन का विमान एल्मेंडॉर्फ एयरबेस पहुंच गया है।

ट्रंप का उड़ान के दौरान बयान

एयर फोर्स वन (राष्ट्रपति के विशेष विमान) में यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा: “अगर रूस मानने को तैयार नहीं हुआ, तो मैं बिल्कुल खुश नहीं रहूंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि: “अभी कुछ भी पक्का नहीं है... कोई समझौता पत्थर पर लिखा हुआ नहीं है। इस बैठक से क्या निकलेगा, यह अभी निश्चित नहीं है।”

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ होने वाली महत्वपूर्ण बैठक से पहले साफ कर दिया है कि अगर बातचीत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही, तो वो बिना कोई समझौता किए वापस लौट जाएंगे।

ट्रंप का इंटरव्यू: एयर फोर्स वन से दिया बयान

फॉक्स न्यूज के पत्रकार ब्रेट बेयर को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा: “मुझे उम्मीद है कि बातचीत अच्छी होगी… लेकिन अगर नहीं हुई, तो मैं बहुत जल्दी वापस घर लौट जाऊंगा।” उन्होंने यह भी दोहराया: “मैं उठकर चला जाऊंगा, हां।”

ट्रंप का यह बयान यह दिखाता है कि वे इस बैठक को लेकर गंभीर तो हैं, लेकिन किसी भी "खराब डील" को स्वीकार करने के मूड में नहीं हैं।

व्हाइट हाउस ने बताया: तीन-तीन लोगों के बीच होगी मीटिंग

व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि ट्रंप इस बैठक में अकेले नहीं होंगे, बल्कि उनके साथ होंगे:

  • सेक्रेटरी ऑफ स्टेट मार्को रुबियो

  • स्पेशल एनवॉय (दूत) स्टीव विटकॉफ

उधर, पुतिन भी दो शीर्ष अधिकारियों के साथ मीटिंग में शामिल होंगे। यह 3-ऑन-3 मीटिंग (तीन-तीन प्रतिनिधियों के बीच) होगी, जो आम तौर पर बड़े लेकिन सीमित प्रारूप की बातचीत मानी जाती है।



क्या है इस बैठक का उद्देश्य?

  • ट्रंप का दावा है कि वे यूक्रेन युद्ध को 24 घंटे में खत्म करने की योजना बना चुके हैं।

  • पुतिन से यह उनकी सीधी बातचीत होगी, जिसमें वे रूस को युद्ध रोकने के लिए राज़ी करने की कोशिश करेंगे।

  • यह बैठक Joint Base Elmendorf-Richardson, अलास्का के सैन्य बेस में हो रही है, जो रणनीतिक रूप से अमेरिका का एक महत्वपूर्ण स्थान है।

ट्रंप की चेतावनी

ट्रंप ने एक बार फिर पुतिन को चेतावनी दी कि अगर वे संजीदगी से युद्धविराम के लिए तैयार नहीं हुए, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने स्पष्ट नहीं किया कि ये परिणाम क्या होंगे। ट्रंप पहले भी यह कह चुके हैं कि वे रूस और यूक्रेन के बीच कुछ "लैंड स्वैप" (जमीन की अदला-बदली) की संभावनाओं पर बात कर सकते हैं, लेकिन इस पर काफी आलोचना भी हुई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!