चीन की इन उट-पटांग चीजों को देख रह जाएंगे दंग ! (pics)

Edited By ,Updated: 28 Dec, 2016 05:40 PM

you will shocked  to see chinese inventions

चीन न सिर्फ अपने अजीबोगरीब खान-पान की वजह से चर्चा में रहता है, बल्कि यहां के उटपटांग इन्वैंशन भी सोशल साइट्स पर वायरल होते हैं...

बीजिंगः चीन न सिर्फ अपने अजीबो-गरीब खान-पान की वजह से चर्चा में रहता है, बल्कि यहां के उटपटांग इन्वैंशन भी सोशल साइट्स पर वायरल होते हैं।  इनमें से कई ऐसे आविष्कार हैं, जिन्हें देखकर आपको हैरानी होगी। 

PunjabKesari

-चीन के हुबेई प्रांत में शियान के रहने वाले सु डाओचेंग ने मैकेनिकल घोड़ा बनाया है। डेढ़ मीटर ऊंचे और 2 मीटर लंबे इस घोड़े को बनाने में सु को 2 महीने का वक्त लगा था। इसका वजन 250 किलो है।

PunjabKesariबीजिंगः चीन न सिर्फ अपने अजीबोगरीब

- तस्वीर में ये शख्स अपने ट्रॉली बैग पर बैठकर फोटोग्राफी करवा रहा है।  लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये ट्रॉली स्कूटी है। फोटो में इस शख्स को बैठकर ड्राइव करते हुए देखा जा सकता है।

 

PunjabKesari
-चीन के जियांग्सी प्रांत के डेक्सिंग के रहने वाले जियांग चांगेन ने अपने घर पर इस हेलिकॉप्टर को बना दिया। इसे बनाने में लगभग 10 लाख रुपए खर्च आया। हालांकि, उड़ान के दौरान शुरुआत के कई अटेम्प्ट फेल हो गए।  
 

PunjabKesari

-चीन के हेलेंग्जिआंग प्रांत के मोहे में रहने वाले एक शख्स ने एेसी मशीन का इन्वेंशन किया है जिससे आसानी से पूरी सड़क को तेजी से साफ किया जा सकता है, क्योंकि इसमें 12 बड़े झाड़ू लगे हैं। 

PunjabKesari

-इस पनडुब्बी को 62 साल के एक रिटायर्ड प्रिजन गार्ड झांग जुलिन ने अपने घर पर बनाया था।  झांग चीन के अनहुई प्रांत के फुयांग गांव में रहते हैं। उनके इस इन्वेंशन को काफी सराहा गया था।

 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!