ट्रंप की मौजूदगी में झिझके जुकरबर्ग, बोले – ‘माफ करिएगा, मैं तैयार नहीं था’ – वीडियो वायरल

Edited By Updated: 06 Sep, 2025 10:01 PM

zuckerberg hesitated in trump s presence said   sorry i was not ready

व्हाइट हाउस में गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप ने सिलिकॉन वैली के शीर्ष तकनीकी नेतृत्व को आमंत्रित कर एक शानदार डिनर का आयोजन किया।

इंटरनेशनल डेस्कः व्हाइट हाउस में गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप ने सिलिकॉन वैली के शीर्ष तकनीकी नेतृत्व को आमंत्रित कर एक शानदार डिनर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मार्क जुकरबर्ग (Meta), टिम कुक (Apple), सुंदर पिचाई (Google), सत्या नडेला (Microsoft), सैम ऑल्टमैन (OpenAI), बिल गेट्स, और अन्य दिग्गज शामिल थे।

निवेश की घुड़दौड़

ट्रंप ने सीधे पूछा: “अमेरिका में आप कितना निवेश कर रहे हैं?”

लक्ष्मण रेखा पर "हॉट-माइक"


एक वायरल “हॉट-माइक” पल:
डिनर के दौरान जब ट्रंप ने जुकरबर्ग से निवेश राशि की पुष्टि चाही, तो जुकरबर्ग ने कहा: “मुझे लगता है … कम से कम $600 बिलियन … 2028 तक।” इसके बाद माइक खुलने पर जुकरबर्ग ने धीरे से कहा: “माफ़ कीजिए, मैं तैयार नहीं था … मुझे नहीं पता आपको कौन-सा नंबर सुनना था।” इस पर ट्रंप हंस पड़े और “बहुत शानदार है कि आप हमारे साथ हैं” कहकर तारीफ की।
 

राजनीतिक कैरियर पर मज़ाक

जब एक रिपोर्टर ने ब्रिटेन में फ्री-स्पीच पर ज़करबर्ग से सवाल किया, तो ट्रंप ने मज़ाक में कहा: “यह आपके राजनीतिक करियर की शुरुआत है।” ज़करबर्ग ने फटकर जवाब दिया—“नहीं, ये नहीं है।” ट्रंप इस जवाब पर हंस पड़े और गृहिणी मेलानिया को भी यह बात दोहराई।
 

अन्य CEO प्रतिक्रियाएं और माहौल

  • सैम ऑल्टमैन (OpenAI): ट्रंप की नीतियों को “बहुत ताज़ा बदलाव” बताते हुए धन्यवाद किया।

  • सुनदऱ पिचाई: AI Action Plan की प्रशंसा की, इसे “हमारे जीवनकाल में सबसे परिवर्तनकारी समय” कहा।

  • सत्ता नडेला: प्रशासन की नीतियों ने अमेरिकी टेक्नोलॉजी पर विश्वास बनाए रखने में मदद की, यह रेखांकित किया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!