2016 के आरंभ में करें ये काम, सारा साल लक्ष्मी बंधी रहेंगी आपके द्वार

Edited By Updated: 31 Dec, 2015 01:39 PM

january 1 2016

कल 1 जनवरी 2016 का आरंभ हो रहा है। नए साल की शुरूआत शुक्रवार से हो रही है। पूरे साल को शुभ और लाभकारी बनाने के लिए शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसे काम करें

कल 1 जनवरी 2016 का आरंभ हो रहा है। नए साल की शुरूआत शुक्रवार से हो रही है। पूरे साल को शुभ और लाभकारी बनाने के लिए शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसे काम करें जिससे शुक्र देव लक्ष्मी रूप में आपके जीवन पर शुभ प्रभाव डाले। नए साल के पहले दिन ऐसे काम किए जाएं जिनसे पूरे साल घर में लक्ष्मी का वास हो और वो आपके द्वार बंधी रहें।

गणपति संकटों और विध्नों से रक्षा करें, सरस्वती ज्ञान और शिक्षा दें, भगवान शंकर मृत्युंजय बनकर स्वास्थ्य का लाभ दें, भगवान विष्णु सभी कामों में सिद्धि देकर पालन चक्र को बनाए रखें। इन सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए जानें क्या करें और क्या न करें।

क्या करना चाहिए

* सुबह उठते ही अपनी हथेलीयों का दर्शन करें।

* जमीन पर पांव रखने से पहले भूमि का स्पर्श करके उसकी वंदना करें।

* माता-पिता या देवी-देवताओं के चित्रों का दर्शन करें।

* नित्म कर्म करने के बाद पंच औषधियों (दही, हल्दी, दूध, तिल और दुर्वा ) से स्नान करें। 

* सूर्य देव को अर्ध्य देने से पहले गणपति वंदना करें तत्पश्चात अपने इष्ट का विधिवत पूजन करें क्योंकि साल का आरंभ शुक्रवार से हो रहा है इसलिए देवताओं पर चावल की खीर, पूड़ी, आलू से बने पकवान या सब्जी, हलवा आदि मिष्ठान का भोग लगाकर कंवारी कन्याओं में बांटे। फिर पारिवारिक सदस्य को देकर स्वंय ग्रहण करें। 

* पुरूष वर्ग आज के दिन दाड़ी और नाखून जरूर कटवाएं। महिलाएं 16 श्रृंगार करें।

* घर को दीपों और फूलों से सजाएं। 

* अपनी कमाई का कुछ हिस्सा ब्राह्मणों को दान करें। आपकी क्षमता हो तो सोने का दान भी कर सकते हैं।

क्या न करें

* क्रोध न करें

* जीवनसाथी से तू-तू, मैं-मैं न करें।

* बाहर भोजन न करें। घर पर बना भगवान को समर्पित किया गया सात्विक भोजन ही खाएं।

* ज्यादा खर्चा करने से बचें।

* अशुभ न सोचें।

* तेल, नमक और लकड़ी न खरीदें। 

* मांस और मदिरा का सेवन न करें।

आचार्य कमल नंदलाल

ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!