iPhone 18 Series: आईफोन की कैमरा क्वालिटी में होगा बड़ा बदलाव, Sony को छोड़ इस सेंसर पर दांव लगाएगा एप्पल

Edited By Updated: 27 Dec, 2025 04:54 PM

iphone 18 series camera sensor samsung sony replacement apple update

एप्पल अपनी आगामी 'iPhone 18' सीरीज़ के कैमरा सेंसर में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। कंपनी अब तक इस्तेमाल होने वाले सोनी (Sony) के सेंसर की जगह सैमसंग (Samsung) के उन्नत सेंसर का उपयोग कर सकती है। इसके लिए सैमसंग अपनी टेक्सास स्थित फैक्ट्री में लगभग...

नेशनल डेस्क : iPhone की कैमरा क्वालिटी देख हर कोई कहता है… ‘झक्कास’, लेकिन अब Apple अपनी अगली iPhone 18 Series के कैमरा सेंसर में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। अब तक कंपनी अपने iPhones में Sony का कैमरा सेंसर इस्तेमाल करती रही है, जो कि जापान में निर्मित होते हैं। लेकिन नई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि Apple अगली सीरीज में Sony के बजाय Samsung के कैमरा सेंसर का इस्तेमाल कर सकती है।

अब तक Sony iPhone कैमरा सेंसर का एकमात्र सप्लायर रही है, लेकिन Samsung इस बार इस भूमिका में शामिल हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung अगले साल लॉन्च होने वाली iPhone 18 Series के लिए कैमरा सेंसर को ऑस्टिन, टेक्सास में स्थित अपनी फैक्ट्री में उत्पादन करेगी।

Samsung करेगा भारी निवेश
Samsung पहले से ही ऑस्टिन, टेक्सास में एक बड़ी मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री चला रही है। कंपनी इस नए प्रोजेक्ट के लिए अपनी फैक्ट्री में नए प्रोडक्शन इक्विपमेंट इंस्टॉल कर सकती है। इसके लिए Samsung ने इंजीनियर, टेक्नीशियन और मैनेजर्स को हायर करना भी शुरू कर दिया है। इसी महीने की शुरुआत में, Samsung ने कथित तौर पर स्थानीय अधिकारियों को यह जानकारी दी थी कि ऑस्टिन फैसिलिटी में ऑपरेशन्स बढ़ाने के लिए कंपनी लगभग 19 बिलियन डॉलर (लगभग 1,58,270 करोड़ रुपये) का निवेश करने की योजना बना रही है।

यह निवेश इस बात का संकेत है कि Samsung इस प्रोजेक्ट को लेकर कितनी गंभीर है। यदि टेस्टिंग और सेटअप सभी चरणों में सफल होते हैं, तो नए कैमरा सेंसर का प्रोडक्शन मार्च 2026 की शुरुआत में शुरू हो सकता है। योजना के अनुसार, Samsung की यह फैक्ट्री Apple iPhones के लिए कंपोनेंट्स सप्लाई करने में एक अहम भूमिका निभाएगी।

नए Samsung सेंसर की खासियत
नए कैमरा सेंसर को विशेष रूप से विकसित किया जा रहा है और इसमें 3-लेयर स्टैक्ड डिजाइन होने की संभावना है। आसान शब्दों में कहें तो, इस डिजाइन में लेयर्स को फैलाने के बजाय एक के ऊपर एक रखा जाएगा। यह तकनीक कैमरे को उच्च गुणवत्ता की तस्वीरें कैप्चर करने, कम रोशनी में बेहतर प्रदर्शन देने और कम पावर इस्तेमाल करने में मदद करेगी। इसके अलावा, यह सेंसर ब्राइट और डार्क एरिया दोनों में तस्वीरों का तेजी से विश्लेषण करने में सक्षम होगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!