भारत और चीन के कोर कमांडरों के बीच 11वें दौर की बातचीत आज, सेना के पीछे हटने पर होगी चर्चा

Edited By Seema Sharma,Updated: 09 Apr, 2021 09:47 AM

11th round of talks between core commanders of india china today

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में पिछले साल से चले आ रहे सैन्य गतिरोध के समाधान के लिए दोनों सेनाओं के कोर कमांडरों की शुक्रवार को 11वें दौर की बैठक होगी। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों कमांडरों के बीच भारतीय सीमा के चुशूल सेक्टर में...

नेशनल डेस्क: भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में पिछले साल से चले आ रहे सैन्य गतिरोध के समाधान के लिए दोनों सेनाओं के कोर कमांडरों की शुक्रवार को 11वें दौर की बैठक होगी। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों कमांडरों के बीच भारतीय सीमा के चुशूल सेक्टर में बातचीत होगी जिसमें विभिन्न लंबित मुद्दों के साथ साथ टकराव के बिन्दुओं गोगरा, हॉट स्प्रिंग और देपसंग के बारे में विस्तार से चर्चा होगी।

PunjabKesari

वार्ता में भारतीय पक्ष का नेतृत्व लेह स्थित 14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पी जी के मेनन करेंगे। दोनों पक्षों के बीच 10वें दौर की बातचीत के बाद फरवरी में पेगोंग झील के उत्तरी तथा दक्षिणी किनारों से दोनों सेनाओं ने अपने सैनिक पीछे हटाने की प्रक्रिया शुरू की थी।

PunjabKesari

वहीं चीन के साथ वरिष्ठ सैन्य कमांडर स्तर की अगली दौर की वार्ता से पहले भारत ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि वह पूर्वी लद्दाख में संघर्ष वाले शेष क्षेत्रों से सैनिकों को पीछे हटते देखना चाहता है क्योंकि इससे ही सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बहाल हो सकती है और द्विपक्षीय संबंध में प्रगति का माहौल बन सकता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने डिजिटल माध्यम से सप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि हम शेष क्षेत्रों से (पूर्वी लद्दाख में) सैनिकों को पीछे हटते देखना चाहते हैं, जिससे गतिरोध दूर हो सकेगा। अधिकारी ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में सैनिकों के हटने से उम्मीद है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बहाल हो सकती है और संबंधों की प्रगति का माहौल बन सकता है।

PunjabKesari

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!