ग्लोबल अनिश्चितता के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था तैयार है टिकाऊ और समावेशी विकास की ओर बढ़ने को – एचयूएल चेयरमैन

Edited By Updated: 01 Jul, 2025 04:37 PM

growth rate of indian economy success story of digital india nitin paranjpe

आज पूरी दुनिया अस्थिरता और भू-राजनीतिक तनाव से गुजर रही है। लेकिन हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के चेयरमैन नितिन परांजपे का मानना है कि भारत इन सभी चुनौतियों के बावजूद सतत और समावेशी विकास के रास्ते पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है। एचयूएल की वार्षिक...

नेशनल डेस्क: आज पूरी दुनिया अस्थिरता और भू-राजनीतिक तनाव से गुजर रही है। लेकिन हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के चेयरमैन नितिन परांजपे का मानना है कि भारत इन सभी चुनौतियों के बावजूद सतत और समावेशी विकास के रास्ते पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है। एचयूएल की वार्षिक आम बैठक में परांजपे ने कहा, "दुनिया आज अनिश्चितता और अराजकता से भरी हुई है, लेकिन भारत इस अबूझता के बीच भी अपने विकास की दिशा को नहीं खो रहा है।"

एक उभरते और महत्वाकांक्षी भारत के लिए तैयार हैं हम

भारत में अब नई क्षमताओं का निर्माण हो रहा है। एचयूएल चेयरमैन ने बताया कि कंपनी देश की बदलती आवश्यकताओं के अनुसार खुद को ढाल रही है और इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है कि विकास का यह सफर पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाए और कोई भी वर्ग पीछे न रह जाए। उन्होंने कहा कि अल्पकालिक चुनौतियों के बावजूद, हम देश की दीर्घकालिक महत्वाकांक्षाओं में भागीदार बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

तेजी से बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के मुताबिक, भारत की GDP साल 2015 में 2.1 ट्रिलियन डॉलर थी, जो 2025 में बढ़कर 4.3 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हो जाएगी। इसके साथ ही भारत जापान को पीछे छोड़कर चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। 2025-26 में भारत की विकास दर 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह आंकड़े भारत की आर्थिक मजबूती और वैश्विक मंच पर बढ़ती भूमिका को दर्शाते हैं।

भविष्य की तैयारी: डिजिटल इंडिया का लाभ

भारत पहले तीन औद्योगिक क्रांतियों से भले ही चूक गया हो, लेकिन चौथी औद्योगिक क्रांति के साथ उसने अपनी पकड़ मजबूत की है। परांजपे ने कहा कि डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) के जरिए देश तेजी से डिजिटल आधारभूत संरचना खड़ी कर रहा है। 2030 तक भारत की 69% आबादी कामकाजी उम्र की होगी, और देश की औसत आयु 29 वर्ष होगी। यह भारत को वैश्विक मानव संसाधन का सबसे बड़ा केंद्र बना देगा।

बदलता भारतीय उपभोक्ता: अब सेहत और अनुभव की चाह

नितिन परांजपे ने बताया कि भारतीय उपभोक्ता अब सिर्फ सस्ते विकल्प नहीं, बल्कि बेहतर स्वास्थ्य, गुणवत्ता और अनुभव की ओर बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए एचयूएल ने यूनिलीवर के अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों का उपयोग करते हुए हाइड्रेशन ड्रिंक ‘लिक्विड IV’ भारत में लॉन्च किया है। इसके अलावा, ओजिवा और वेलबीइंग न्यूट्रिशन जैसे विज्ञान-आधारित वेलनेस ब्रांडों में रणनीतिक निवेश किया गया है, ताकि उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा किया जा सके।

डिजिटल मार्केटिंग और तकनीक की ओर बढ़ता कदम

एचयूएल अब डिजिटल मार्केटिंग को और गंभीरता से ले रही है। कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन अनुभव को एक जैसा बनाने के लिए तकनीक का प्रभावी उपयोग कर रही है। इसका उद्देश्य ग्राहकों को तेजी से, सरल और बेहतर सेवा प्रदान करना है।

प्रीमियम रिटेल ऑर्गनाइजेशन (PRO) की शुरुआत

कंपनी ने हाल ही में एक नया कदम उठाते हुए प्रीमियम रिटेल ऑर्गनाइजेशन (PRO) की स्थापना की है। यह संगठन ब्यूटी और फार्मा चैनलों के माध्यम से प्रीमियम उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचाने का काम करता है। PRO का उद्देश्य है मांग पैदा करना और प्रीमियम उपभोक्ताओं की जरूरतों को गहराई से समझना।
नितिन परांजपे ने अपने भाषण के अंत में कहा कि एचयूएल सिर्फ एक मुनाफा कमाने वाली कंपनी नहीं, बल्कि एक ऐसा भागीदार है जो भारत की विकास यात्रा में पूरी जिम्मेदारी से अपना योगदान देना चाहता है।

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!