Edited By Rohini Oberoi,Updated: 17 Nov, 2025 03:56 PM

केरल के कोच्चि शहर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक बेहद हैरान करने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कलूर स्थित एक अपार्टमेंट में एक 12 साल के मासूम बच्चे को उसकी मां और उसके बॉयफ्रेंड ने मिलकर बेरहमी से पीट दिया क्योंकि बच्चे...
नेशनल डेस्क। केरल के कोच्चि शहर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक बेहद हैरान करने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कलूर स्थित एक अपार्टमेंट में एक 12 साल के मासूम बच्चे को उसकी मां और उसके बॉयफ्रेंड ने मिलकर बेरहमी से पीट दिया क्योंकि बच्चे ने अपनी मां से अलग होकर दूसरे कमरे में सोने से साफ इनकार कर दिया था। इस अमानवीय घटना ने पूरे इलाके के लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
अकेले रहती थी महिला, यूट्यूबर से बढ़ी नजदीकियां
पुलिस के अनुसार यह वारदात कोच्चि के कलूर इलाके के एक अपार्टमेंट की है। 37 साल की महिला अपने 12 साल के बेटे के साथ यहां रहती थी। पति से अलग होने के बाद वह यहां नौकरी कर रही थी। कुछ महीनों पहले उसकी जिंदगी में सिद्धार्थ राजीव नाम का 24 वर्षीय युवक आया जो एक यूट्यूबर बताया जाता है। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने के बाद युवक अक्सर उसी अपार्टमेंट में महिला के साथ ठहरने लगा था।
अलग कमरे में सोने से मना करने पर फूटा गुस्सा
पुलिस के मुताबिक गुरुवार की रात महिला और उसके बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ ने बच्चे से कहा कि वह दूसरे बेडरूम में जाकर सो जाए। चूंकि बच्चा हमेशा अपनी मां के साथ ही सोता था इसलिए उसने दूसरे कमरे में जाने से साफ इनकार कर दिया और अपनी मां के साथ सोने की जिद पर अड़ा रहा। इसी मामूली बात पर मां और उसके प्रेमी का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने बच्चे के साथ मारपीट शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: AI Shopping: ऑनलाइन शॉपिंग में बड़ा बदलाव! अब चुटकियों में हो जाएगी आपकी शॉपिंग, जानें कैसे?
मां ने नाखूनों से खरोंचा, बॉयफ्रेंड ने धक्का दिया
बच्चे ने पुलिस को दिए बयान में दिल दहला देने वाली आपबीती सुनाई। रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ ने उसे धक्का दिया और पीटना शुरू कर दिया। सबसे दर्दनाक बात यह है कि उसकी मां ने भी नाखूनों से उसके सीने और शरीर पर कई जगह खरोंचें मारीं जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। बच्चे के चीखने-चिल्लाने के बाद यह घटना उसके पिता तक पहुंची। बच्चे का पिता तुरंत अपार्टमेंट पहुंचा और उसे गंभीर चोटों के साथ अस्पताल ले गया।
दोनों आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए
अस्पताल प्रशासन ने बच्चे के शरीर पर गंभीर चोटों और खरोंचों के निशान देखते ही तुरंत इलामक्कारा पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और बच्चे के बयान दर्ज किए। पुलिस ने इस मामले में बच्चे की मां और बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ राजीव दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।