कमरे में बेखौफ सो रही थी नाबालिग बेटी, पिता ने कर दी क्रूरता की सारी हदें पार, अचानक बच्ची दर्द से चिल्लाई और...

Edited By Updated: 05 Dec, 2025 10:25 AM

mumbai drunk father slits sleeping daughter s throat with a blade

मायानगरी मुंबई के कांदिवली इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक बेरोजगार और शराब का आदी पिता ने सुबह-सुबह क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए सो रही अपनी 14 साल की नाबालिग बेटी के गले पर...

नेशनल डेस्क। मायानगरी मुंबई के कांदिवली इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक बेरोजगार और शराब का आदी पिता ने सुबह-सुबह क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए सो रही अपनी 14 साल की नाबालिग बेटी के गले पर ब्लेड से वार कर दिया।

पिता ने छीननी चाही सांसें 

सुबह जब नाबालिग बच्ची कमरे में बेखौफ सो रही थी उसे अंदाज़ा भी नहीं था कि जिस पिता ने उसे बचपन से पाला वही उसकी सांसें छीनने के लिए घात लगाकर खड़ा है। अचानक हुए हमले से बच्ची दर्द से चीख पड़ी। उसकी चीख सुनकर मां राजश्री दौड़ी। आरोपी हनुमंत सोनावले ने पत्नी को देखकर उसका भी काम तमाम करने की कोशिश की और उसके पेट में ब्लेड घोंप दिया।

मां-बेटी की हालत स्थिर

खून से लथपथ दोनों मां-बेटी को तुरंत अस्पताल (Hospital) ले जाया गया। नाबालिग के गले में 5 टांके (Stitches) आए हैं और मां का भी इलाज चल रहा है। दोनों की हालत स्थिर (Stable Condition) बताई जा रही है।

शक और झगड़े ने बनाया हैवान

पुलिस के अनुसार इस हैवानियत भरे हमले के पीछे पारिवारिक विवाद मुख्य वजह है। आरोपी हनुमंत सोनावले को अपनी पत्नी राजश्री के किसी और के साथ अफेयर (Affair) होने का शक था और वह अक्सर पत्नी की पिटाई करता था तथा उसके चरित्र पर संदेह करता रहता था। 

 

यह भी पढ़ें: Password भूल जाओ! अब ऐसे मिनटों में शेयर होगा आपका Wi-Fi, एंड्रॉयड और iPhone दोनों में काम करेगा ये जादुई तरीका

 

घटना से कुछ देर पहले दोनों के बीच तगड़ा झगड़ा हुआ था जिसके बाद पत्नी राजश्री तलाक और कानूनी सलाह लेने की तैयारी कर रही थी। इसी बात से आगबबूला हनुमंत ने नशे (Intoxication) में पहले बेटी पर और फिर पत्नी पर हमला किया। पुलिस ने आरोपी हनुमंत सोनावले को मौके से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश (Attempt to Murder) और घरेलू हिंसा (Domestic Violence) के तहत केस दर्ज कर लिया है। एक पिता के जरिए अपनी ही बेटी पर किया गया यह क्रूर हमला पूरे समाज को शर्मसार कर रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!