AI Shopping: ऑनलाइन शॉपिंग में बड़ा बदलाव! अब चुटकियों में हो जाएगी आपकी शॉपिंग, जानें कैसे?

Edited By Updated: 17 Nov, 2025 02:07 PM

a big change for online shopping what s google s new ai feature doing

तकनीकी दिग्गज Google ने अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग अनुभव को पूरी तरह से बदलने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित कई नए फीचर्स की शुरुआत की है। कंपनी का दावा है कि ये नए AI टूल्स ग्राहकों का समय बचाएंगे और खरीदारी की पूरी प्रक्रिया को बेहद...

नेशनल डेस्क। तकनीकी दिग्गज Google ने अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग अनुभव को पूरी तरह से बदलने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित कई नए फीचर्स की शुरुआत की है। कंपनी का दावा है कि ये नए AI टूल्स ग्राहकों का समय बचाएंगे और खरीदारी की पूरी प्रक्रिया को बेहद आसान और स्मार्ट बना देंगे। इन फीचर्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि AI अब केवल प्रोडक्ट खोजने तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि यह खुद दुकानों को कॉल करके स्टॉक और कीमत की जांच करेगा और आपके लिए ऑटोमैटिक खरीदारी भी कर सकेगा।

PunjabKesari

 

नया AI Mode हुआ और भी इंटेलिजेंट

Google ने अपने AI Mode को अपग्रेड किया है जो अब उपयोगकर्ताओं को बिल्कुल बातचीत के अंदाज़ में प्रोडक्ट खोजने की सुविधा देता है। अब यूज़र्स को सटीक कीवर्ड टाइप करने की ज़रूरत नहीं होगी। यदि आप कहते हैं, "अटलांटा ट्रिप के लिए जींस और ड्रेस दोनों के साथ चलने वाला हल्का स्वेटर चाहिए," तो AI आपकी ज़रूरत, मौसम और स्टाइल को समझकर, प्राइस, रिव्यू और उपलब्धता के साथ टॉप सुझाव दिखाएगा। अमेरिकी यूज़र्स के लिए Gemini ऐप में भी यह सुविधा उपलब्ध है जहां AI केवल टेक्स्ट रिज़ल्ट नहीं देता बल्कि तुलना की टेबल बनाकर विकल्पों को व्यवस्थित रूप में प्रस्तुत करता है।

PunjabKesari

 

स्टॉक और कीमत के लिए AI करेगा दुकानों को कॉल

Google एक क्रांतिकारी नया AI-बेस्ड स्टोर कॉलिंग फीचर लॉन्च कर रहा है। जब आप अपने आस-पास (near me) इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी, हेल्थ या खिलौनों जैसे उत्पादों को खोजते हैं तो एक नया बटन "Let Google Call" दिखाई देगा।

  • कैसे काम करेगा? आपको केवल ब्रांड, बजट या वेरिएंट बताना होगा। इसके बाद Google का AI, Google Duplex और नए Gemini मॉडल्स के संयोजन से काम करते हुए:

    • पास की दुकानों को कॉल करेगा।

    • उत्पाद के स्टॉक की जांच करेगा।

    • कीमत और ऑफर्स की पुष्टि करेगा।

    • पूरी जानकारी आपको टेक्स्ट या ईमेल के माध्यम से भेज देगा।

 

PunjabKesari

 

कीमत कम होते ही Buy for me करेगा AI

Google ने शॉपिंग को ऑटोमैटिक बनाने के लिए एक ऑटोमेटिक खरीदारी फीचर भी पेश किया है:

PunjabKesari

 

  1. आप किसी प्रोडक्ट की कीमत ट्रैक पर लगाते हैं।

  2. जब कीमत आपके द्वारा चुनी गई रेंज में आती है तो आपको नोटिफिकेशन मिलता है।

  3. आप बस “Buy for me” पर टैप करते हैं।

  4. पेमेंट और एड्रेस कन्फर्म करने के बाद Google Pay के ज़रिए Google खुद ही प्रोडक्ट का ऑर्डर पूरा कर देता है।

ये नए AI संचालित टूल खरीदारी को न सिर्फ व्यक्तिगत (Personalised) बल्कि अत्यधिक कार्यकुशल (Efficient) बनाने का वादा करते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!