Edited By Monika Jamwal,Updated: 18 Jan, 2022 10:59 AM

लद्दाख में कोविड-19 के 152 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23,536 हो गई, जिनमें से 844 लोग अभी उपचाराधीन हैं।
लेह : लद्दाख में कोविड-19 के 152 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23,536 हो गई, जिनमें से 844 लोग अभी उपचाराधीन हैं।
अधिकारियों ने बताया कि लेह जिले में 132 और करगिल जिले में 20 लोग संक्रमित पाए गए। लद्दाख में संक्रमण दर 3.8 प्रतिशत है।
लद्दाख में अभी तक संक्रमण से 222 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से लेह के 164 और करगिल के 58 लोग थे। लेह में 120 और करगिल में आठ लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 22,470 हो गई।
उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 844 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जिनमें लेह में 714 और करगिल जिले में 130 लोग उपचाराधीन हैं। लद्दाख में कुल संक्रमण दर 3.8 फीसदी है।