Edited By Parveen Kumar,Updated: 16 Nov, 2025 11:40 PM

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में रविवार को अवैध रूप से मवेशियों को ले जा रहे एक कंटेनर ट्रक में आग लगने से 32 मवेशियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना कलमेश्वर पुलिस...
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में रविवार को अवैध रूप से मवेशियों को ले जा रहे एक कंटेनर ट्रक में आग लगने से 32 मवेशियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना कलमेश्वर पुलिस थाना अंतर्गत फेत्री गांव में शाम को उस समय हुई जब एक ट्रक का टायर पंक्चर हो गया।
उन्होंने बताया कि आग घर्षण के कारण लगी क्योंकि टायर पंक्चर के बाद चालक ने वाहन नहीं रोका। उन्होंने बताया कि 32 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दस जानवरों को ग्रामीणों ने बचा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मवेशियों को तार से बांधा गया था और तिरपाल से ढका गया था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहम्मद नासिर, सैयद हामिद अली और आमिर कुरैशी के रूप में हुई है।