मां के सामने 12 वीं मंजिल से गिरी 4 साल की मासूम, चीखती रह गई बेबस मां, CCTV कैमरे में कैद हुआ रुह कंपाने वाला हादसा, Video वायरल

Edited By Updated: 25 Jul, 2025 06:30 PM

4 year old innocent child falls from 12th floor video viral

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के नायगांव स्थित नवकार सिटी में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यहाँ एक चार साल की मासूम बच्ची अपने घर की 12वीं मंजिल की खिड़की से गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है,...

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के नायगांव स्थित नवकार सिटी में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यहाँ एक चार साल की मासूम बच्ची अपने घर की 12वीं मंजिल की खिड़की से गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसे देखकर हर कोई स्तब्ध है।इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

<

>

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक मृतक बच्ची का नाम अनविका प्रजापति था। सीसीटीवी फुटेज में जो सामने आया है। फुटेज के अनुसार बुधवार शाम करीब 8 बजे अनविका अपनी माँ के साथ कहीं बाहर जाने वाली थी। फुटेज में दिख रहा है कि चार साल की अनविका घर से बाहर आती है और उसके पीछे उसकी माँ भी आती हैं। जैसे ही उसकी माँ दरवाजा बंद करती हैं, अनविका खेल-खेल में एक बड़े साइज का जूता पहन लेती है। इसके बाद अनविका की माँ उसे शू-रैक पर बैठाकर खुद तैयार होने लगती हैं। वह अपनी चप्पल पहनती हैं और बेटी के लिए सैंडल लाती हैं।

ये भी पढ़ें- गुस्से में बौखलाई पत्नी बनी राक्षसी, पति की जीभ काटकर, चबाकर निगल डाली, सनसनीखेज घटना से इलाके में हड़कंप

संतुलन बिगड़ा और खिड़की से गिरी मासूम

इसी बीच जब माँ का ध्यान थोड़ा हटा तो अनविका शू-रैक पर खड़ी होकर खिड़की के चौखट पर बैठने की कोशिश करने लगी। इससे पहले कि वह किनारे पर अपना संतुलन बना पाती, वह अचानक खिड़की के बाहर गिर गई। यह पल इतना तेजी से हुआ कि माँ को कुछ समझने का मौका भी नहीं मिला।

हादसे के बाद बच्ची की माँ ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया और लोगों से मदद मांगी। शोर सुनकर पड़ोसी अपने घरों से बाहर निकले और तुरंत बच्ची को उठाने के लिए दौड़े। अनविका को तत्काल वसई पश्चिम स्थित सर डी.एम. पेटिट अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने वहाँ उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना एक बार फिर ऊँची इमारतों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है और अभिभावकों को अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर देती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!