Edited By Radhika,Updated: 25 Jul, 2025 06:00 PM

बिहार के गया जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक मामूली घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। खिजरसराय थाना क्षेत्र में एक महिला ने कथित तौर पर झगड़े के दौरान अपने पति की जीभ काट कर निगल ली। इस सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा...
नेशनल डेस्क: बिहार के गया जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक मामूली घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। खिजरसराय थाना क्षेत्र में एक महिला ने कथित तौर पर झगड़े के दौरान अपने पति की जीभ काट कर निगल ली। इस सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है और यह चर्चा का विषय बनी हुई है।
मामूली बात पर हुई वारदात, पत्नी ने जीभ काटकर चबा डाली
जानकारी के मुताबिक यह वारदात पति और पत्नी के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर हुए झगड़े के दौरान हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में महिला ने अचानक अपने पति छोटे दास, की जीभ पकड़ी और उसे जोर से काट लिया। आरोप है कि उसने सिर्फ जीभ काटी ही नहीं, बल्कि उसे चबा कर निगल भी लिया।
इस घटना के बाद छोटे दास गंभीर रूप से घायल हो गए. खून से लथपथ छोटे दास को उनके परिजनों ने तुरंत खिजरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहाँ उनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए, उन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
डॉक्टर ने बताया, मरीज की हालत में सुधार
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सक डॉ. मीना राय ने बताया कि घायल छोटे दास का काफी खून बह चुका था। प्राथमिक उपचार कर खून बहना रोकने के बाद उन्हें तत्काल मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया। डॉक्टरों के मुताबिक अब मरीज की हालत में सुधार है और वह खतरे से बाहर हैं।
घटना के पीछे की वजह पर अटकलें, पुलिस को नहीं मिली शिकायत
इस हैरान कर देने वाली घटना के पीछे की असली वजह को लेकर गाँव में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ ग्रामीण इसे महिला के चरम गुस्से की प्रतिक्रिया बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे किसी अंधविश्वास या मानसिक स्थिति से जोड़कर देख रहे हैं।
फिलहाल, इस मामले में पुलिस को कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है। खिजरसराय थाना पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें घटना की जानकारी है, लेकिन अभी तक कोई भी FIR दर्ज नहीं की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।