Edited By Mansa Devi,Updated: 12 Sep, 2025 05:52 PM

शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों ने दोनों कीमती धातुओं के भावों में आग लगा दी है। इस तेजी के बीच, चांदी ने तो अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया ऑल-टाइम...
नेशनल डेस्क: शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों ने दोनों कीमती धातुओं के भावों में आग लगा दी है। इस तेजी के बीच, चांदी ने तो अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया ऑल-टाइम हाई बना लिया है।
क्यों आई कीमतों में उछाल?
इस तेजी का मुख्य कारण अमेरिका से आया एक सिग्नल है। अमेरिकी श्रम बाजार में कमजोरी के संकेत मिले हैं, जिसके चलते यह उम्मीद बढ़ गई है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक 17 सितंबर को होने वाली अपनी बैठक में प्रमुख ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। अगस्त में अमेरिका की बेरोजगारी दर बढ़कर 4.3 फीसदी हो गई, जबकि जॉब ग्रोथ सिर्फ 22,000 रही। आमतौर पर, जब ब्याज दरें घटती हैं, तो सोने और चांदी में निवेश बढ़ता है, जिससे उनकी कीमतें बढ़ जाती हैं।
आज के घरेलू बाजार के भाव
सोना: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना वायदा ₹544 की तेजी के साथ ₹1,09,525 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी: चांदी ने जबरदस्त उछाल दर्ज किया। MCX पर चांदी का घरेलू वायदा भाव ₹1,674 की बढ़त के साथ ₹1,28,612 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया, जो इसका एक नया रिकॉर्ड है।
वैश्विक बाजार का हाल
वैश्विक बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का माहौल है।
सोना: कॉमेक्स पर सोना $3,691 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है, जबकि गोल्ड स्पॉट $3,651.52 प्रति औंस पर है।
चांदी: सिल्वर कॉमेक्स पर $42.59 प्रति औंस और सिल्वर स्पॉट $42.04 प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है।