आसमान में बिगड़ी मासूम बच्चे की तबीयत, पायलट ने बदला रास्ता… फिर भी नहीं बच सकी जान

Edited By Updated: 07 Jan, 2026 05:53 PM

a young child fell ill mid flight prompting the pilot to change course

देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, इंदौर पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब जयपुर से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के चलते बीच रास्ते में उतारना पड़ा। उड़ान के दौरान एक वर्षीय बच्चे की अचानक...

नेशनल डेस्क: देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, इंदौर पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब जयपुर से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के चलते बीच रास्ते में उतारना पड़ा। उड़ान के दौरान एक वर्षीय बच्चे की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिससे पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लेना पड़ा। तमाम प्रयासों के बावजूद मासूम की जान नहीं बचाई जा सकी।

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1240 शाम करीब 5:30 बजे जयपुर से रवाना हुई थी। उड़ान के दौरान बच्चे को सांस लेने में गंभीर दिक्कत होने लगी। हालात बिगड़ते देख केबिन क्रू ने तुरंत यात्रियों से डॉक्टर की मौजूदगी के बारे में पूछा। विमान में मौजूद एक डॉक्टर ने बच्चे की जांच कर तुरंत सीपीआर देना शुरू किया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पायलट ने इंदौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और मेडिकल इमरजेंसी घोषित की गई। इसके बाद मंगलवार शाम करीब 7:50 बजे विमान की इंदौर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।

उतरते ही अस्पताल ले जाया गया

लैंडिंग से पहले ही एयरपोर्ट पर डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की टीम तैनात कर दी गई थी। विमान से उतरते ही बच्चे को लगातार सीपीआर देते हुए एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे डॉल्फिन हॉस्पिटल रेफर किया गया। हालांकि, जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों के प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, दूध या किसी तरल पदार्थ के श्वास नली में चले जाने से बच्चे की हालत अचानक बिगड़ गई थी। मृतक बच्चे की पहचान मोहम्मद अबरार के रूप में हुई है, जो अपने माता-पिता और बड़े भाई के साथ जयपुर से बेंगलुरु जा रहा था। इस घटना ने विमान में मौजूद यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ को भी गहरे सदमे में डाल दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!